अजमेर /केकड़ी . सोमवार को गोपाष्टमी (gopashtami parv) का पर्व विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देवगांव गेट स्थित गोशाला एवं जयपुर रोड स्थित गोशाला में गोमाता की पूजा एवं आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गायों को गुड़ व बांटा खिलाया। कार्यक्रम( gopashtami 2019) के दौरान गोशाला समिति के अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष पूरणकुमार कारिहा, सचिव राधेश्याम विजय, बद्रीविशाल दाधीच, रामअवतार डोडिया, भंवरलाल फतहपुरिया, छीतरमल न्याती, रामनरेश विजय, सुवालाल शर्मा सहित कई महिला पुरूष मौजूद रहे। गोपूजन (Gopujan) से पहले गोशाला (gaushaala) सत्संग भवन में धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर अनन्त देव गिरी ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है इसकी सेवा से जन्म जन्मांतर का पुण्य बंधन होता है। गाय की सुरक्षा करना एवं भारतीय संस्कृति (The Indian heritag) को बचाए रखना आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। आज आर्थिक व मशीनी युग के कारण इसका महत्व कमतर आंका जा रहा है लेकिन गाय का महत्व ना तो कभी कम हुआ है ना ही कभी कम होगा।
Read More: गोपाष्टमीः पूजा विधि, शुभ मुहूर्त एवं महत्व
Read More: पुष्कर में पहली बार जिला कलेक्टर शर्मा ने धार्मिक रूप से पुष्कर मेले का किया शुभारंभ