
mdsu ajmer
अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो छात्राएं घायल हो गई। एक छात्रा के सिर पर चोट लगने पर उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (jln hospital) पहुंचाया गया। विश्वविद्यालय ने कार चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई करना अथवा पुलिस में मामला दर्ज कराने की कोशिश भी नहीं की।
विश्वविद्यालय में योगा की दो छात्राएं स्कूटी से जा रही थीं। इसी दौरान चाणक्य भवन के पीछे तेज रफ्तार एसयूवी कार उनसे जा टकराई। इससे छात्राएं उछलकर गिर पड़ी। स्कूटी चला रही छात्रा के सिर (head injury) पर गंभीर चोट लगी।
जबकि दूसरी छात्रा बेहोश हो गई। सूचना मिलने पर चीफ प्रोक्टर (chief proctor) प्रो. अरविंद पारीक और अन्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रा को नेहरू अस्ताल पहुंचाया। कार एक छात्रनेता की बताई गई है, जिसे उसका दोस्त चला रहा था।
ना कार्रवाई ना एफआईआर
विश्वविद्यालय ने मामले को बेहद हल्के से लिया। प्रशासन ने कार चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई और पुलिस थाने में एफआईआर (police FIR) तक नहीं कराई। घायल छात्राएं इतनी खौफजदा थीं, कि उन्होंने भी शिकायत नहीं दी। मालूम हो कि विश्वविद्यालय में छात्र अंधाधुंध (speedy car) कार-जीप दौड़ाते हैं। इन पर कोई अंकुश नहीं है।
मुझे प्रशासन ने मामले की अधिकृत जानकारी नहीं दी है। इस मामले में तत्काल दोषियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी। प्रो. आर. पी. सिंह कुलपति मदस विश्वविद्यालय
Published on:
22 Jan 2020 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
