
jee mains 2020
अजमेर.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (national testing agency) के तत्वावधान में जईई मेंस (jee mains) (प्रथम चरण) के ऑनलाइन आवेदन (online form) जारी हैं। अब तक 5.70 लाख से ज्यादा विद्यार्थी फार्म भर चुके हैं। विद्यार्थी सोमवार तक आवेदन कर सकेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसी साल से जनवरी (january) और अप्रेल (april) में जेईई मेन्स परीक्षा कराने की शुरुआत की है। अगले साल भी दो चरण (two phase) में परीक्षा होगी। इसके तहत प्रथम चरण की परीक्षा के ऑनलाइन फार्म (jee mains online form) भरने जारी हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर होगी। विद्यार्थी नेट बैंकिंग/डेबिट-क्रेडिट कार्ड (debit-credit card) से फीस जमा करा सकेंगे।
कब होगी परीक्षा
6 से 11 जनवरी 2020 के बीच
नेट-जेआरएफ के फार्म 9 तक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की दिसंबर में होने वाली नेट-जेआरएफ परीक्षा (net-jrf exam) के ऑनलाइन फार्म (online form) भरने जारी हैं। आवदेन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर होगी। अभ्यर्थी इसके प्रवेश पत्र (admission letter) 9 नवंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 2 से 6 दिसंबर तक कराई जाएगी।
read more: केकड़ी में बनेगी स्टेट हाइवे जैसी सडक़ें
सीबीएसई ने मागी विद्यार्थियों की सूची
अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secendory exam) ने विभिन्न रीजन में सरकारी, निजी स्कूल से विद्यार्थियों की ऑनलाइन सूची (online LOC) मांगी है। यह विद्यार्थी वर्ष 2020 में दसवीं (10th class) और बारहवीं (12th class) की परीक्षा में बैठेंगे। स्कूल सोमवार तक बिना विलंब शुल्क (withoout late fees) के सूची भेज सकेंगे। बोर्ड प्रतिवर्ष सरकारी (govt school),निजी स्कूल (private), केंद्रीय विद्यालय (KV), जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन सूची स्कूल से मांगता है।
Published on:
29 Sept 2019 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
