24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

दिवंगत पति की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए विदेशी महिला पर्यटक ने पुष्कर में किया नम आंखों से अस्थि विर्सजन

मृतक विदेशी पर्यटक का पुष्कर (pushkar) से था विशेष लगावदिवंगत पति की अस्थियों का पवित्र सरोवर (pushkar sarover) में किया विर्सजनचार माह पूर्व केंसर से हुई मौत

Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Dec 19, 2019

महावीर भट्ट
पुष्कर .जगतपिता ब्रह्मा के पवित्र पुष्कर(pushkar) तीर्थ का महत्व अब केवल भारत में नहीं विदेशों में भी दिखने लगा है। यही कारण है कि सात समंदर पार विदेशी पर्यटक ( foreign tourist in Pushkar )भी तीर्थराज पुष्कर सरोवर (pushkar sarover) की पूजा अर्चना करने लगे हैं। साथ ही विदेशों में मृत अपने परिजनों की अस्थियां भी पुष्कर सरोवर में लाकर विसर्जित करने लगे हैं।

पति की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए विदेशी महिला पर्यटक  ने पुष्कर में किया नम आंखों से अस्थि विर्सजन
IMAGE CREDIT: महावीर भट्ट

ऐसे कई मामले देखने में आए हैं जब सात समंदर पार से विदेशी पर्यटक अपने मृतक परिजनों की अस्थियां लेकर पुष्कर आए तथा उन्होंने मंत्रोचार के साथ अस्थियां पुष्कर सरोवर में विसर्जित करके मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

पति की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए विदेशी महिला पर्यटक  ने पुष्कर में किया नम आंखों से अस्थि विर्सजन
IMAGE CREDIT: महावीर भट्ट

ऐसा ही मामला गुरुवार को देखने को मिला जब एक पत्नी ने अपने परिजनों के साथ अपने दिवंगत पति की अस्थियां उसकी इच्छा अनुसार पुष्कर सरोवर में मंत्रोचार के साथ प्रवाहित की। तीर्थ नगरी पुष्कर में आज सात समंदर पार से आये विदेशी पर्यटकों ने अपने रिश्तेदार का जयपुर घाट (jaipur ghat in pushkar) पर अस्थि विसर्जन(asthi visarjan) किया। फ्र्रांस निवासी निकोलस का पुष्कर से काफी लगाव था तथा तीन चार बार पुष्कर भी आ चुका था चार माह पूर्व निकोलस की केैंसर से मौत हो गई।

पति की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए विदेशी महिला पर्यटक  ने पुष्कर में किया नम आंखों से अस्थि विर्सजन
IMAGE CREDIT: महावीर भट्ट

उसकी अंतिम इच्छा थी कि उसके मरने के बाद उसकी अस्थियों का विसर्जन पवित्र पुष्कर सरोवर में हो। निकोलस की अंतिम इच्छानुसार उसकी पत्नी मनुए पुत्र सायरिल और पुत्रवधु मेरी ने आज जयपुर घाट पर अस्थि विसर्जन किया अस्थि विसर्जन के दौरान निकोलस के परिजनों के आंखों में आंसू आ गए।अस्थि विसर्जन तीर्थ पुरोहित पंकज पाराशर ने करवाया। इस दौरान समाजसेवी एंव कपड़ा व्यवसाय राकेश जैेन भी मौजूद थे।