
Lokdevata Baba Ramdev Festival
मदनगंज-किशनगढ़. खुंडियावास-हाशियावास स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में इस साल भी वार्षिक मेला नहीं भरेगा। इसकी वजह कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका और सरकारी गाइडलाइन की पालना करना है।
मंदिर समिति की ओर से बताया है कि मेले में हजारों भक्त शामिल होते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में यह निर्णय मंदिर विकास समिति की बैठक में किया गया। मेला 7 से 17 सितंबर तक प्रस्तावित था, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया है। इसकी विधिवत सूचना अजमेर और नागौर जिला प्रशासन को भी दी गई। भादवे की दूज पर ध्वजारोहण एवं पूजन की औपचारिकता की जाएगी। उल्लेखनीय है कि खुंडियावास में बड़ी संख्या में अजमेर सहित आसपास के जिलों से लोग पहुंचते हैं। कोरोना के चलते भण्डारे भी नहीं लग रहे हैं।
Published on:
31 Aug 2021 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
