
mdsu ajmer
बनेगा कैंपस कॉलेज, शुरू होंगे नए कोर्स
अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) में एकेडेमिक कौंसिल (academic council) की बैठक शुक्रवार को होगी। इसमें कैंपस कॉलेज (university campus college) के अलावा नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत (new courses), विभिन्न संकाय की नियुक्ति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
विश्वविद्यालय के एक्ट 8 (1) के तहत गठित एकेडेमिक कौंसिल (academic council) में विषयवार पाठ्यक्रम निर्माण (syllabus)-बदलाव, वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षात्मक (annual and semester change) बदलाव, नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत और अन्य कार्यों के लिए अधिकृत हैं। इसमें कॉलेज (college) और विश्वविद्यालयों (universities) के शिक्षकों को चक्रानुसार क्रम में डीन बनाया जाता है। एकेडेमिक कौंसिल की बैठक कराई जाएगी।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा (main issues)
-विश्वविद्यालय बनाएगा अपना कैंपस कॉलेज
-टोंक कॉलेज के प्रस्ताव पर मानसिक विक्षिप्त (मनोविज्ञान) कोर्स में मेडल की शुरुआत
-मैनेजमेंट, कॉमर्स, शिक्षा, कला और ललित कला संकाय, विज्ञान और विधि संकाय में डीन नियुक्ति
-बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज में एमएससी गणित पाठ्यक्रम
-प्रवेश से परीक्षा और परिणाम तक का कलैंडर
-रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश में एक प्रतिशत की राहत
कैंपस में शुरू होंगे ये पाठ्यक्रम
बीए, बी.कॉम, बीएससी स्तर पर पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स (LLB)
बीपीएड और एमपीएड कोर्ससेंटर फॉर लैंग्वेंजेस (अंग्रेजी और अन्य भाषाएं) (languages)
बीए और एमए स्तर पर फाइन आट्र्स कोर्स (fine arts)
एम.ए. एज्यूकेशन और डिप्लोमा इन लेब टेक्नोलॉजी कोर्स (technology course)
एम.ए.भूगोल (geography)
Published on:
11 Oct 2019 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
