अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) में अन्तर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम (inter college cultural competition) और छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन जल्द होगा। प्रशासन और विद्यार्थी तैयारियों में जुट गए हैं।
Read More: Pushkar Mela 2019 : पुष्कर के धोरों में बढऩे लगी है रौनक
युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने के उ²ेश्य से महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu) प्रतिवर्ष अन्तर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम (ICCC) का आयोजन करता है। इसमें शास्त्रीय एवं पाश्चात्य गायन (एकल) एकल और युगल गीत, नृत्य,एकल (वाद्य यंत्र) वाद्य यंत्र, समूह नृत्य, स्पॉट पेंटिंग, माइम, वाद-विवाद सहित अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
Read More: RPSC: सीएमओ-राजभवन के बीच घूम रही सदस्यों की फाइल
इसमें विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार वाले अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और नागौर जिले के कॉलेज की टीम (college teams) भाग लेती हैं। यह प्रतियोगिता (event) नवंबर के दूसरे पखवाड़े में कराई जाएगी। डीन छात्र कल्याण (DSW) प्रो. प्रवीण माथुर सहित प्रशासन (university) तैयारियों जुट गया है। मालूम हो कि पिछले साल कुलपति के कामकाज पर रोक के चलते प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी।
Read More: 185 जगहों पर पकड़ी बिजली चोरी 1 करोड़ का जुर्माना
छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन
विश्वविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय (student union office) का उद्घाटन भी कराया जाएगा। छात्रसंघ अध्यक्ष रामेश्वर छाबा सहित अन्य पदाधिकारी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्रियों (central minister) सहित भाजपा (bjp) के कई सियासी नेताओं से संपर्क किया है। विश्वविद्यालय भी नेताओं के आगमन को देखते हुए तैयारी कर रहा है।
Read More: Ajmer News : महाशय धर्मपाल ने मिनटों में दोगुना कर दिया इनका फंड
बणी-ठणी को किया बंद
विश्वविद्यालय ने वर्ष 2009-10 से अन्तर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programme) बणी-ठणी (bani thani) शुरू किया था। इससे पहले अन्तर कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता कराई जाती थी। अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा के निजी और सरकारी कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होते थे। लेकिन विश्वविद्यालय ने पिछले पांच साल से बणी-ठणी कार्यक्रम को बंद कर दिया है।
Read More: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के नाम पर होगी ट्रॉफी