6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MDSU: कराने होंगे दो सत्रों के दीक्षान्त समारोह एकसाथ

पूर्व कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली के देहांत के चलते समारोह नहीं हो पाया। इसके बाद कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के कामकाज पर 11 महीने रोक के चलते समारोह नहीं हो सका था।

2 min read
Google source verification
mdsu convocation

mdsu convocation

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) को अब दो सत्रों के दीक्षान्त समारोह (convocation) एक साथ कराने होंगे। बीते दो सत्रों का दीक्षांत समारोह (convocation ceremony) नहीं हो पाया है। होनहार विद्यार्थियों की निगाहें कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह पर हैं। इन्हें डिग्री, पदक और पीएचडी उपाधियों का इंतजार है।

विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष 1 अगस्त को दीक्षान्त समारोह कराता है। इसमें कुलाधिपति एवं राज्यपाल, (governor) उच्च शिक्षा मंत्री (higher education minister) और अन्य अतिथि शामिल होते हैं। दीक्षान्त समारोह में शोधार्थियों को डिग्री (degree) और श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पदक (medal) बांटे जाते हैं। बीते साल नवें दीक्षान्त समारोह में सत्र 2017-18 के टॉपर्स को पदक, पीएचडी की डिग्रियां बांटनी थी।

read more: Navratra Festival: पुष्कर घाटी नौसर माता मंदिर मैं नवरात्रा पर विशेष श्रृंगार, देखे वीडियो

पूर्व कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली (prof vijay shrimali) के देहांत के चलते समारोह नहीं हो पाया। इसके बाद कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह (prof r.p.singh) के कामकाज पर 11 महीने रोक के चलते सत्र 2018-19 का समारोह नहीं हो सका था।

read more: Shame: ऐसे बनेंगे खिलाड़ी....ना यूनिवर्सिटी ना कॉलेज में sports ग्राउंड

नहीं हुआ है दो सत्रों का दीक्षांत
विश्वविद्यालय को सत्र 2017-18 और 2018-19 का दीक्षान्त समारोह (convocation) एक साथ कराना पड़ेगा। इसमें करीब 6 लाख डिग्री, 50 से ज्यादा पदक और 40 से ज्यादा पीएचडी डिग्री बांटनी होंगी। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह इस मामले में कुलाधिपति और राज्यपाल कलराज मिश्र (kalraj mishra) से बातचीत करेंगे। संभवत: नवंबर से जनवरी के दौरान समारोह (ceremony) कराया जा सकता है। मालूम हो कि समारोह में छात्रों को परम्परानुसार (indian tradition) सफेद कुर्ता-पायजामा और छात्राओं को लाल किनारे वाली सफेद साड़ी पहननी जरूरी होती है।

read more: ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय में मरीजों को कतार में इंतजार से कब मिलेगी निजात!

अब तक हुए दीक्षान्त समारोह और अतिथि

1997-98-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
1998-99-नानाजी देशमुख
2001-02-जस्टिस लक्ष्मणनन
2004-पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील (तब राज्यपाल) एवं मुरली मनोहर जोशी
2009-पूर्व विदेश मंत्री कर्ण सिंह एवं पूर्व राज्याल एस. के. सिंह
2015-पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह
2016-पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह
2017-पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह

read more: Accident-अंडरपास में भरा पानी, ट्रेक पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ये हैं बकाया..
6 लाख डिग्रियां
50 से ज्यादा पदक
40 पीएचडी उपाधि


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग