19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Girl’s Day Special : म्हारी छोरी… छोरों ते कम है कै…..

National Girl's Day : करना था कुछ सबसे अलग इसलिए चुना यह क्षेत्र बॉडी बिल्डिंग में किया अजमेर का नाम रोशन

3 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Jan 24, 2020

National Girl's Day Special : म्हारी छोरी... छोरों ते कम है कै.....

National Girl's Day Special : म्हारी छोरी... छोरों ते कम है कै.....

प्रीती भट्ट
अजमेर . आज हर क्षेत्र में बेटियां अपना,परिवार तथा अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं। लडक़ों के कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं। बेटियों को वास्तव में किसी से कमतर नहीं आंका जा सकता। इंसान यदि ठान ले तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। अजमेर की बेटी जो दिखने में तो पतली- दुबली छोटी सी थी परंतु उसके हौसले बुलंद थे और लक्ष्य पक्का था और लक्ष्य था कि बॉडी बिल्डिंग (Body building) में नाम कमाना और दुनिया का सामना करने के लिए खुद को स्ट्रांग बनाना था और विधि शर्मा ने यह कर दिखाया अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन कर पहले अजमेर और फिर मिस राजस्थान(Miss Rajasthan ) का खिताब और गोल्ड मेडल (Gold medal) अपने नाम किया।

Read More: Girls Rally: देखकर बेटियों का जोश शहरवासी भी हुए दंग


स्टेट और नेशनल लेवल प्रतिस्पर्धा में लिया भाग ,जीते खिताब

-इंटर बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन की ओर से अजमेर में आयोजित ओपन राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में राजस्थान फिजिक्स का खिताब जीता।
-जोधपुर में आयोजित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ओपन इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में फीमेल फिजिक्स में गोल्ड मेडल जीता और अजमेर का नाम रोशन किया।

-हाल ही में जोधपुर में आयोजित राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता वुमन कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड जीतकर विधि शर्मा बनी सीनियर मिस राजस्थान 2020 ।

Read More: City pride : London और Dubai तक छाईं Ajmer की बेटियां

मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए
जब विधि ने बॉडी बिल्डिंग शुरू की तो कई लोगों ने सोचा कि ये काम लड़कियों के बस का नहीं है। परन्तु विधि ने लोगों की परवाह किए बगैर सिर्फ अपनी प्रेक्टिस पर ही ध्यान दिया। घंटों पसीना बहाकर मेहनत करती रही । उनकी इस लगन और जज्बे से प्रभावित कोच ने भी उनका हौंसला बढ़ाया और और पूरे मन से सिखाने में जुट गए।

Read More: Pre board exam : क्या हुआ ऐसा कि छात्राओं को मैदान में बैठकर देना पड़ा ये exam -पढ़ें पूरी ख़बर


बनाना था स्वयं को स्ट्रॉन्ग

बचपन में ही पिता का देहांत हो जाने के कारण मां और अपनी छोटी बहन के साथ विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए स्वयं को स्ट्रॉन्ग बनाना था और साथ ही कुछ अलग करने की चाह में जिम जॉइन किया और अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। हालांकि शुरू में कुछ मुश्किल था परन्तु हौंसले बुलंद थे।

Read More: Security: गणतंत्र दिवस पर जबरदस्त सुरक्षा, पुलिस ने बनाया प्लान

कोच रहे प्रेरणा स्रोत

विधि शर्मा का कहना है कि जिम जॉइन करने के बाद मेरे कोच ही मेरे प्रेरणा स्रोत रहे और मैं आभारी हूं कि उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया अच्छी ट्रेनिंग दी व सपोर्ट किया। हमेशा साथ खड़े रहे। उनके सपोर्ट के बिना यहां तक पहुंचना संभव नहीं था।

Read More:. ....तो इसलिए पुलिस की गाड़ी के पीछे भीड़ ने लगाई दौड़.


अपनी मेहनत और लगन के बूते पर किया मुकाम हासिल

विधि के कोच जय सिंह रावत ने बताया कि रोजाना 3 से 4 घंटे अपनी ही मेहनत के बलबूते पर अजमेर को गोल्ड मेडल व खिताब जिताकर विधि ने अजमेर का नाम रोशन किया है। और आगे भी करेगी।

Read More: CBSE: एग्जाम की नहीं करें टेंशन, एक्सपर्ट करेंगे आपकी मदद