19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCC: कैडेट्स करेंगी अरावली की पहाडिय़ों पर ट्रेकिंग

विभिन्न राज्यों की कैडेट्स को ऑल इंडिया गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन में यह अवसर देगा।

2 min read
Google source verification
ncc tracking

ncc tracking

अजमेर. देश भर के विभिन्न एनसीसी निदेशालय (ncc directorate) से सम्बद्ध एनसीसी कैडेट्स अरावली की पहाडिय़ों पर ट्रेकिंग (tracking on mountains) करेंगी। नवंबर में ट्रेकिंग प्रस्तावित है। इसका अधिकृत कार्यक्रम जल्द तय किया जाएगा।

read more: Governor visit: राज्यपाल आएंगे 30 को अजमेर, शुरू हुई तैयारियां

एनसीसी निदेशालय (NCC directorate) राजस्थान और एनसीसी महानिदेशालय विभिन्न राज्यों (states) की कैडेट्स को ऑल इंडिया गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन (all india girls tracking expedition) में यह अवसर देगा।

read more: RPSC: करें फार्म में ऑनलाइन संशोधन, फिर नहीं मिलेगा मौका

अजमेर में बीते नौ साल से अखिल भारतीय गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन का आयोजन हो रहा है। एक्सपीडिशन दो चरणों में होता है। इस वर्ष भी नवंबर में गल्र्स एनसीसी कैडेट्स को ट्रेकिंग कराई जाएगी। कायड़ विश्राम स्थली में एनसीसी कैडेट्स (ncc cadets) का मुख्य कैंप बनाया जाना प्रस्तावित है।

read more: MDSU: दीक्षांत समारोह में 34 टॉपर्स को मिलेंगे पदक

ताकि जानें पर्यावरण और अजमेर की महत्ता
गल्र्स कैडेट पुष्कर घाटी (pushkar valley) में नाग पहाड़ (nag pahad), तारागढ़ (taragarh) और नारेली (nareli) पर ट्रेकिंग करती हैं। इस दौरान उन्हें ख्वाजा साहब की दरगाह, पुष्कर, सोनीजी की नसियां, पृथ्वीराज चौहान स्मारक, नारेली और तारागढ़ का भ्रमण कराया जाता है।

read more: RPSC: करें फार्म में ऑनलाइन संशोधन, फिर नहीं मिलेगा मौका

इसका मकसद देश भर से आने वाली कैडे्टस को साहसिक अभियान (campaign) से जोडऩे के अलावा पर्यावरण (environment) और अजमेर की महत्ता से रूबरू कराना है। साथ ही

read more: RPSC: भरें पुस्तकालयाध्यक्ष और पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती के फार्म

यहां से आती हैं कैडेट्स

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, दिल्ली और अन्य राज्यों की कैडेट्स और एनसीसी अधिकारी शामिल होते हैं। विभिन्न राज्यों की कैडेट्स (cadets) अपने-अपने प्रांतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां (cultural programme) भी देती हैं।

read more: Ajmer central jail-मैडम तक सुविधा शुल्क पहुंचाता था जेल प्रहरी केसाराम