scriptहर साल आय में इजाफा, फिर भी ब्यावर में प्रमुख रेलों का नहीं हो रहा ठहराव | No stoppage of major trains in Beawar | Patrika News

हर साल आय में इजाफा, फिर भी ब्यावर में प्रमुख रेलों का नहीं हो रहा ठहराव

locationअजमेरPublished: Oct 02, 2019 07:00:51 pm

Submitted by:

suresh bharti

रेलवे स्टेशन ब्यावर पर कई यात्री टे्रनों का नहीं मिल रहा लाभ, प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद रेल विभाग कर रहा अनदेखी

No stoppage of major trains in Beawar

ब्यावर रेलवे स्टेशन

अजमेर. जिले के ब्यावर रेलवे स्टेशन पर यात्री भार काफी है। यह शहर प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र भी है। देश की प्रमुख जे.के. सीमेंट फैक्ट्री स्थित है। सैंकड़ों पत्थर पिसाई के कारखाने,कीमती पत्थरों की खदानें हैं। इसके बाद भी जनता की डिमांड के अनुरूप ब्यावर रेलवे स्टेशन पर प्रमुख यात्री ट्रेनों का ठहराव नहीं है।
यहां के रेलवे स्टेशन से रेलवे को सालाना लाखों रुपए की आय हो रही है। यह आंकड़ा भी हर साल बढ़ रहा है, लेकिन यहां से गुजरने वाली सात ट्रेन ऐसी हैं जो यहां बिना रुके गुजर रही है।
इन ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों की ओर से समय-समय पर मांग की जाती रही है। यदि इन ट्रेनों का ब्यावर रेलवे स्टेशन पर ठहराव हों तो न केवल रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी, बल्कि यात्रियों को भी सुविधाएं मिल सकेगी।
इन ट्रेनों की आवाजाही

ब्यावर रेलवे स्टेशन एनएसजी-4 श्रेणी का स्टेशन है। यहां पर 18 ट्रेनों की आवाजाही रोजाना, 16 ट्रेनों का आवागमन सप्ताह में दो दिन, 8 ट्रेनों की आवाजाही सप्ताह में चार दिन और 2 गाडिय़ों की आवाजाही सप्ताह में छह दिन हो रही है। न्यू बरेली-भुज ट्रेन सप्ताह में चार दिन आती और सप्ताह में चार दिन जाती है।
इन ट्रेनों का नहीं होता ठहराव

देहली एस. रोहिल्ला-ब्रांद्रा (टी)- देहली एस. रोहिल्ला-गरीब रथ एक्सप्रेस, अहमदाबाद-एन. देहली-अहमदाबाद- एस. जयंती राजधानी एक्सप्रेस, मुज्जफरपुर- अहमदाबाद-मुज्जफरपुर-जन साधारण एक्सप्रेस, अहमदाबाद-सुल्तानपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद- गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, बान्द्रा (टी)-चंडीगढ़-बान्द्रा (टी) एक्सप्रेस, बान्द्रा (टी)-दिल्ली-एस रोहिल्ला-बान्द्रा (टी) एक्सप्रेस.
ब्यावर रेलवे स्टेशन की आय : एक नजर

वित्तीय वर्ष…… अनारक्षित यात्री….. आरक्षित यात्री….. पार्सल आय

2014-2015….. 43117101/ 53638409/ 389876

2015-2016….. 42188912/ 63999371/ 446764

2016-2017…. 44423853/ 71043741/ 520343

2017-2018…. 45361502/ 76701328/ 618031
2018-2019…. 48129660/ 87413478/ 641017

इन गाडिय़ों का रोजाना आगमन

मारवाड़-ब्यावर-अजमेर-पुष्कर : 7.30 बजे

पुष्कर-अजमेर-ब्यावर-मारवाड़ : 19.36 बजे

अहमदाबाद-हरिद्वार मेल : 19.06 बजे

हरिद्वार-अहमदाबाद मेल : 07.33 बजे

जोधपुर-इन्दौर एक्सप्रेस : 11.23 बजे
इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस : 15.08 बजे

अहमदाबाद-जयपुर पैसेंजर : 14.10 बजे

जयपुर-अहमदाबाद पैसेंजर : 11.22 बजे

बान्द्रा टी-जयपुर : 14.18 बजे

जयपुर-बान्द्रा टी – 11.58 बजे

अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम : 01.20 बजे
दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम : 23.33 बजे

जैसलमेर-काठगोदाम : 10.40 बजे

काठगोदाम-जैसलमेर : 14.20 बजे

आगराफोर्ट-अहमदाबाद : 05.33 बजे

अहमदाबाद-आगराफोर्ट : 00.56 बजे

अहमदाबाद -अजमेर इंटरसिटी : 17.05 बजे

अजमेर-अहमदाबाद इंटरसिटी : 7.07 बजे
इनकी दो दिन आवाजाही

ओखा-देहरादून एक्सप्रेस : 00.18 बजे शनिवार

देहरादून-ओखा एक्सप्रेस : 22.23 बजे रविवार

अजमेर-बैंगलोर एक्सप्रेस : 06.13 बजे सोमवार

बैंगलोर-अजमेर एक्सप्रेस : 16.08 बजे रविवार

ओखा-जयपुर एक्सप्रेस : 11.50 बजे मंगलवार
जयपुर-ओखा एक्सप्रेस 20.03 बजे मंगलवार

अहमदाबाद-कोलकाता : 14.04 बजे बुधवार
कोलकाता-अहमदाबाद : 10.16 बजे सोमवार

राजकोट-दिल्ली एक्सप्रेस : 00.18 बजे शुक्रवार
दिल्ली-राजकोट एक्सप्रेस : 22.23 बजे शुक्रवार

अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस : 19.38 बजे सोमवार
लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 16.43 बजे बुधवार
अहमदाबाद-वाराणसी : 04.40 बजे शुक्रवार
वाराणसी-अहमदाबाद : 14.53 बजे रविवार

अहमदाबाद-कटरा एक्सप्रेस : 02.45 बजे सोमवार
कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 14.53 बजे बुधवार

इनका सप्ताह में आगमन

पोरबंदर-दिल्ली एक्सप्रेस : 08.53 बजे बुधवार व रविवार
दिल्ली-पोरबंदर एक्सप्रेस : 16.42 बजे गुरुवार व सोमवार
अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस : 06.13 बजे शुक्रवार व रविवार
मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस : 16.08 बजे गुरुवार व शनिवार

पुरी-अजमेर एक्सप्रेस : 19.40 बजे बुधवार व शनिवार
अजमेर-पुरी एक्सप्रेस : 18.03 बजे मंगलवार व शुक्रवार

पोरबंदर-मुजफ्फरपुर : 08.53 बजे शुक्रवार व शनिवार
मुजफ्फरपुर-पोरबंदर : 22.22 बजे सोमवार व मंगलवार
दादर-अजमेर सुपर फास्ट : 07.08 बजे, रवि, मंगल, शुक्र
अजमेर दादर एक्सप्रेस : 20.03 बजे रवि, बुध, शुक्रवार

बरेली-न्यू भुज-अहमदाबाद : 20.58 बजे मंगल, गुरु, शनिवार

ट्रेंडिंग वीडियो