
jee mains 2020
अजमेर. विद्यार्थी जेईई मेन (jee main 2020) के ऑनलाइन फार्म (online form) में रही त्रुटियां सोमवार से सुधार सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विद्यार्थियों को यह अवसर दिया है।
एजेंसी के तत्वावधान में अगले साल 6 से 11 जनवरी तक जेईई मेन (first phase exam) कराई जाएगी। विद्यार्थी पिछले दिनों ऑनलाइन फार्म (online form) और परीक्षा शुल्क (exam fees) जमा करा चुके हैं। अब सोमवार से ऑनलाइन फार्म में रही त्रुटियां सुधारने (correction in particulars) का अवसर दिया जाएगा। विद्यार्थी 20 अक्टूबर तक तक फार्म (form) की त्रुटियां सुधार सकेंगे। इसके बाद एजेंसी कोई अवसर नहीं देगी। विद्यार्थियों की सूचना (students information) को अंतिम मानते फार्म की जांच की जाएगी। दिसंबर में प्रवेश पत्र अपलोड किए जाएंगे।
सीटेट के प्रवेश पत्र नवंबर में
सीबीएसई (cbse) के तत्वावधान में दिसंबर में सीटेट (CTET) होगी। परीक्षा के ऑनलाइन फार्म और त्रुटियां सुधारने का काम पूरा हो चुका है। अब बोर्ड कोई अवसर नहीं देगा। अभ्यर्थियों की सूचना को अंतिम मानते हुए बोर्ड फार्म की जांच करेगा। नवंबर में प्रवेश पत्र अपलोड किए जाएंगे।
पढ़ें यह खबर भी...
किए प्राध्यापक भर्ती के लिए आवेदन
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा (स्कूल शिक्षा) 2018 के ऑनलाइन आवेदन (online form) भरने जारी हैं। सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग को पांच प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दस प्रतिशत और विशेष योग्यजन को चार प्रतिशत आरक्षण लागू किया है। अभ्यर्थियों (aspirants) के लिए शनिवार तक ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि रखी गई थी। मालूम हो कि आयोग ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में उपाचार्य/अधीक्षक भर्ती के 86 पद और समूह अनुदेशक/सर्वेयर-सहायक शिक्षुता सलाहकार (ग्रुप द्वितीय) भर्ती 2018 के 34 पदों के लिए भी दोबारा फार्म भरवाए हैं।
इन विषयों के लिए होगी परीक्षा
भूगोल, अर्थशास्त्र, पंजाबी, राजस्थानी, लोक प्रशासन, चित्रकला, संगीत, इतिहास, वाणिज्य, जीव विज्ञान, रसायन, गृह विज्ञान, हिंदी, राजनीति विज्ञान
Published on:
13 Oct 2019 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
