6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain in ajmer: सावन ने किया तरबतर, अब भादौ से उम्मीद

जिले में भी तालाबों और बांधों, एनिकट में पानी की आवक हुई। मानसून की 122 दिन की अवधि के दौरान जिले की औसत 550 मिलीमीटर मानी गई है।

2 min read
Google source verification
heavy rain in ajmer

heavy rain in ajmer

अजमेर.

बीते सावन ने अजमेर शहर और जिले को तरबतर कर दिया। अजमेर सहित तीन जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में अगले मानसून (monsoon) तक पानी आ चुका है। आनासागर, फायसागर सहित जिले के कई जलाशय-एनिकट में भी पानी पहुंचा। अब भादौ और आसोज से उम्मीद है।
यूं तो जिले में जून अंत में ही बरसात की शुरुआत हो गई, पर मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में सक्रिय हुआ है। जिले में 1 जून से 4 जुलाई तक महज 35 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसके बाद 5 से 7 जुलाई तक मानसून के जिले के पीसांगन, अजमेर, ब्यावर, रूपनगढ़, पुष्कर को झमाझम बरसात से भिगोया। इससे बरसात का आंकड़ा बढकऱ 89.2 मिलीमीटर तक पहुंच गया। सावन की शुरुआत बीती 17 जुलाई को हुई। इस दौरान मामूली टपका-टपकी (rain shavers) का दौर चला। बारिश का आंकड़ा 160.72 मिलीमीटर तक पहुंचा। इसके बाद 25 से 29 जुलाई तक जिले पर मानसून मेहरबान रहा। इस दौरान 157.83 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे बरसात (rain in ajmer) का आंकड़ा बढकऱ 318.55 मिलीमीटर तक पहुंच गया।

read more: Drinking water: बीसलपुर बांध में आया अगले मानसून तक पानी

महज सात दिन में बदला नजारा

1 से 15 अगस्त के बीच जिले में घटाओं ने ताबड़तोड़ पानी (heavy rain in ajmer) बरसाया। अजमेर में 1 अगस्त को 114.2, पुष्कर में 130 मिलीमीटर बरसात हुई। जिले में पीसांगन, मांगलियावास, भिनाय, अजमेर, केकड़ी, पुष्कर और अन्य इलाकों में जमकर पानी बरसा। आनासागर और पुष्कर में पानी की आवक का कई साल का रिकॉर्ड टूट (record break) गया। जिले में भी तालाबों और बांधों, (water bodies) एनिकट में पानी की आवक हुई। मालूम हो मानसून की 122 दिन की अवधि के दौरान जिले की औसत 550 मिलीमीटर मानी गई है।

read more: आनासागर झील के एस्केप चैनल के गेट किए बंद

दो साल पहले सावन का हाल....
इस बार सावन (sawan) में पिछले दो साल की अपेक्षा सर्वाधिक बारिश हुई है। जहां साल 2017 में इस अवधि में 267.06 मिलीमीटर बारिश हुई थी। जबकि 2018 में बरसात का आंकड़ा 255.48 मिलीमीटर था। इस साल बरसात (barsat) का आंकड़ा 430 मिलीमीटर के पार पहुंच गया है। मानसून के लिहाज से अब भादौ और आसोज (45 दिन) बचे हैं।

पिछले 7 साल में औसत बरसात (1 जून से 30 सितम्बर)

2012-520.2
2013-540

2014-545.8
2015-381.44

2016-512.07
2017-450

2018-355

read more: Smart city:अजमेर को सेल्फी प्वाइंट आई लव अजमेर की सौगात


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग