
jee advanced exam 2020
अजमेर. देश के विभिन्न आईआईटी (IIT) में प्रवेश के लिए अगले वर्ष मई में जेईई एडवांस परीक्षा (jee advance exam ) होगी। परीक्षा तिथि और अन्य कार्यक्रम जल्द घोषित होंगे।
read more: कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की दिखने लगी रंगत
देश के विभिन्न आईआईटी में दाखिलों के लिए जेईई एडवांस परीक्षा होती है। इसमें सीबीएसई की जेईई मेन्स में उत्तीर्ण करीब 2.45 लाख विद्यार्थी (students)शामिल होते हैं। इस साल आईआईटी रुडक़ी (iit roorkee) ने यह परीक्षा कराई। संभवत: अगले वर्ष आईआईटी चेन्नई (chennai), बेंगलूरू (bengluru), गुवाहाटी (guwahati), मुम्बई (mumbai) दिल्ली (DELHI) या अन्य को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। इसकी परीक्षा तिथि और अन्य कार्यक्रम सितम्बर या अक्टूबर में घोषित होंगे।
मई में होगी परीक्षा
जेईई एडवांस परीक्षा अगले वर्ष मई (may 2020)के तीसरे सप्ताह में होगी। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन (registration) अप्रेल में प्रारंभ होंगे। प्रवेश पत्र (admission card) मई के शुरूआत में वेबसाइट (website) पर अपलोड किए जाएंगे। मालूम हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी साल में दो बार जेईई मेन्स (jee mains)परीक्षा कराने की शुरुआत कर चुकी है। इसको देखते हुए जेईई एडवांस की परीक्षा तिथि तय होगी।
इन आईआईटी में मिलेगा प्रवेश (iit list)
चेन्नई, दिल्ली, कानपुर, मुंबई खडग़पुर, जोधपुर, रुडक़ी, गुवाहाटी, रोपड़, भुवनेश्वर, धनबाद, भिलाई, वाराणसी, इंदौर, जम्मू, पटना, मंडी, हैदराबाद, पल्लकड़, तिरुपति, धारवाड़, गांधीनगर और गोवा
27 मई को हुई थी परीक्षा
इस साल देश के विभिन्न आईआईटी में प्रवेश के लिए 27 मई को जेईई एडवांस-2019 (jee advance 2019)परीक्षा ऑनलाइन हुई थी। इसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जेईई मेन्स में उत्तीर्ण करीब 2.45 लाख विद्यार्थी पात्र थे। परीक्षा के लिए करीब 2 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। प्रथम पेपर सुबह 9 से 12 और द्वितीय पेपर दोपहर 2 से 5 बजे तक लिया गया था। राजस्थान में अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर और उदयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए। उत्तर कुंजी 4 जून को अपलोड हुई थी। परिणाम भी जून में जारी हुआ था। इसकी रैंकिंग के आधार पर विद्यार्थियों को देश की विभिन्न आईआईटी और इसके समकक्ष संस्थानों में प्रवेश दिए गए हैं।
Published on:
15 Aug 2019 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
