Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: जयपुर नगर निगम के सफाईकर्मी ने अजमेर में महिला कर्मचारी से किया बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

Crime News: होटल में एक युवती से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पूर्व परिचित और जयपुर नगर निगम में तैनात सफाई कर्मचारी पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करने के आरोप लगाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Arvind Rao

Nov 05, 2025

Rajasthan Crime

महिला कर्मचारी से बलात्कार (सांकेतिक तस्वीर पत्रिका)

Crime News: अजमेर: क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में एक युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पूर्व परिचित और जयपुर नगर निगम में तैनात सफाईकर्मी पर बलात्कार, धमकी और ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सरकारी महकमे में कार्यरत है और अजमेर के ग्रामीण इलाके में उसकी तैनाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी सफाई कर्मचारी से उसकी पहले जान-पहचान थी। 28 अक्टूबर को आरोपी उससे मिलने अजमेर आया और उसे केसरगंज चौराहे के पास स्थित सुमन होटल में ले गया।


होटल में आरोपी ने पहले तो बातचीत के बहाने उसे कमरे में बुलाया, फिर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ जबरन बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए तथा बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा।


उसने कई बार फोन कर उसे धमकाया और चुप रहने के लिए दबाव बनाया। पीड़िता की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, धमकी और आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच थानाप्रभारी भीखाराम काला के सुपुर्द की गई है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग