1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Farmers: फसल खराबे का बीमा क्लेम नहीं मिलने से किसानों में रोष

प्रधानमंत्री फसल बीमा की क्लेम राशि नहीं मिलने से काश्तकारों में रोष है। किसानों ने बीमा क्लेम की राशि शीघ्र दिलवाए जाने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan farmers

Photo- Patrika

अरांई। प्रधानमंत्री फसल बीमा की क्लेम राशि नहीं मिलने से दादिया के काश्तकारों में रोष व्याप्त है। किसानों ने उपखण्ड़ अधिकारी नीतू मीणा को ज्ञापन देकर बीमा क्लेम की राशि शीघ्र दिलवाए जाने की मांग की है। साथ ही खरीफ 2025 के फसल खराबे की गिरदावरी भी जल्द करवाने की गुहार लगाई।

पूरा प्रीमियम जमा करवाया था

दादिया निवासी रामदेव मेघवंशी, हगामीलाल, सुखपाल, धुकल चांगल, छगन नेहरा, राधाकिशन नेहरा, किशनलाल, श्योजी गोदारा आदि ने ज्ञापन में बताया कि काश्तकारों ने बैंक से प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाकर प्रीमियम जमा करवाया था। बीते दिनों किसानों को फसल बीमा की क्लेम राशि जारी की गई, मगर दादिया के किसानों को क्लेम राशि का भुगतान नहीं हुआ।

गिरदावरी की मांग

ग्रामीणों ने उपखण्ड़ अधिकारी को बताया कि खरीफ 2025 की फसल अतिवृष्टि के कारण खराब हो गई। इसकी शीघ्र गिरदावरी करवाई जाए। किसानों ने बताया कि काश्तकार स्वयं गिरदावरी करने में तकनीकी रूप से सक्षम नहीं हैं। ऐसे में पटवारी या राजस्व कर्मचारियों से ही गिरदावरी करवाई जाए, ताकि किसानों को फसल खराबे का शीघ्र मुआवजा मिल सके।