7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? सामने आया नया अपडेट

RBSE 10th-12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? इसको लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है।

2 min read
Google source verification
RBSE-Result-2025

RBSE Result 2025: अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? प्रदेश के करीब 20 लाख स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो आरबीएसई की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है।

माना जा रहा है कि सीबीएसई के दसवीं-बारहवीं के परिणाम मई में जारी होंगे। वहीं, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कला, वाणिज्य, विज्ञान के नतीजे मई और दसवीं का परिणाम मई अंत अथवा जून में जारी होगा। सीबीएसई की परीक्षा में देश में करीब 43 लाख और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 20 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

कहां और कैसे देखें अपना रिजल्ट?

नतीजे घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं- RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो जाएगा और होमपेज पर आपको 10th Results और 12th Results का लिंक दिखेगा। जिस कक्षा का रिजल्ट आपको चेक करना है, उस लिंक पर क्लिक करना होगा। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी डालकर मार्क्स देख सकेंगे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस बार कुल इतने विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि इस बार 8 लाख 91 हजार 190 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वी की परीक्षा दी थी। परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल को खत्म हुई थी। वहीं, 10 लाख 96 हजार 85 विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 को खत्म हुई थी। इसके अलावा प्रवेशिका की परीक्षा में 7 हजार 324 और वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा में 3 हजार 910 विद्यार्थी बैठे थे।

यह भी पढ़ें: जयपुर के हीरापुरा बस टर्मिनल को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द खत्म होगा 6 महीने का इंतजार

यह भी पढ़ें: राजस्थान में फ्री इलाज योजना में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, सरकार ने तीन डॉक्टरों पर लिया बड़ा एक्शन