8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: जयपुर के हीरापुरा बस टर्मिनल को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द खत्म होगा 6 महीने का इंतजार

Hirapura Bus Terminal: राजधानी जयपुर की सड़कों पर भारी यातायात दबाव को कम करने के लिए वैसे तो बीते पांच वर्ष से सिर्फ प्लान ही बनाया जा रहा है, लेकिन अब धरातल पर काम नजर आने लगा है।

2 min read
Google source verification
Jaipur-Hirapura-Bus-Terminal

हीरापुरा बस टर्मिनल। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजधानी जयपुर की सड़कों पर भारी यातायात दबाव को कम करने के लिए वैसे तो बीते पांच वर्ष से सिर्फ प्लान ही बनाया जा रहा है, लेकिन अब धरातल पर काम नजर आने लगा है। इसकी शुरुआत हाल ही नारायण सिंह सर्कल बस स्टॉप को हटाकर की गई है। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने आगरा, दिल्ली रोड और टोंक की ओर से आने वाली निजी बसों को शहर से बाहर कर दिया है।

इसके बाद अब सीकर रोड और अजमेर रोड की ओर से आने वाली बसों को भी बाहर करने की कवायद की जा रही है। इसके लिए हीरापुरा बस टर्मिनल को जल्द शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। यहां अजमेर रोड की ओर से आने वाली बसों को रोका जाएगा। इसके अलावा सीकर रोड पर जगह तलाशी जा रही है। यहां पर सीकर रोड की निजी बसों का ठहराव किया जाएगा।

जल्द खत्म होगा इंतजार

जयपुर में अजमेर रोड पर 200 फीट चौराहे के पास बने हीरापुरा बस टर्मिनल को नवंबर से शुरू करने की तैयारी थी। लेकिन, 6 महीने बीत चुके है। हालांकि, अब माना जा रहा है कि मई महीने में इस टर्मिनल से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

यहां से निजी और रोडवेज बसें साथ चलेंगी

खास बात ये है कि हीरापुरा बस टर्मिनल राजस्थान का पहला बस स्टैंड है। जहां से निजी और रोडवेज बसें एक साथ चलेंगी। रोडवेज इस रूट से चलने वाली 25 फीसदी बसों को हीरापुरा टर्मिनल से संचालित करेगा। यहां अजमेर रोड की ओर जाने वाली बसों का ठहराव होगा। बुकिंग काउंटर भी लगाए जाएंगे। वही, करीब 50 निजी बसों को चलाया जाएगा। अच्छी बात ये है कि इस ​टर्मिनल के शुरू होने से अजमेर का सफर आसान हो जाएगा। क्योंकि अभी जयपुर शहर से बस को बाहर तक निकलने में काफी समय लगता है।


यह भी पढ़ें: राजस्थान में फ्री इलाज योजना में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, सरकार ने तीन डॉक्टरों पर लिया बड़ा एक्शन

छोटी बसें चलेंगी, शहर का यातायात होगा सुगम

परिवहन विभाग की ओर से यातायात को सुगम बनाने के लिए बड़ी बसों के संचालन पर रोक लगाई जाएगी। शहर में 32 सीटर से अधिक बसों का संचालन नहीं हो पाएगा। शहर में अब जितनी भी निजी और सरकारी बसें संचालित होंगी, वे 32 सीटर से अधिक नहीं होंगी। इतना ही नहीं, जेसीटीएसएल की ओर से आने वाली बसों की सीट संया भी 32 से अधिक नहीं होगी। अभी जो बसें 32 सीटर से अधिक चल रही हैं, उन्हें बंद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन बनेगा ‘वर्ल्ड क्लास’, 107 करोड़ में होगा री-डवलपमेंट


यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी टीचर को पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, निलंबित