
नए नियमों से होगी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भर्ती, उच्च शिक्षित महिलाओं को मिलेगा लाभ
धौलपुर. काफी समय से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रिक्त चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा सहायिकाओं के पदों का भरने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन इस बार नए नियमों के तहत मूल्यांकन के आधार पर चयन किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने न्यूनतम से उच्च शिक्षित महिलाओं के लिए अंकों का निर्धारण किया है, जिससे व्यावहारिक रूप से बच्चों को लाभ मिल सके। जिले में पांच ब्लॉकों में 82 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न पदों के लिए 17 दिसम्बर को विज्ञप्ति जारी की गई है।
चयन के लिए तय किए मूल्यांकन मानदण्ड
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, शिशुपालना गृह कार्यकर्ता तथा आशा सहयोगिनी के लिए - अधिकतम 21 अंक
शैक्षिणिक योग्यता -
- विज्ञान में जीवन विज्ञान या पोषण विज्ञान वर्ग से स्नातक या स्नातकोत्तर- 3
स्नातकोत्तर- 2
स्नातक या समकक्ष योग्यता- 1
12वीं पास या समक्षक योग्यता- 0
राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त संस्थान से एनसीटीई द्वारा मान्यता प्रापत संस्थान से द्विवर्षीय एनटीटी, डीपीएसई डिप्लोमा या बीएड- 2
श्रेणी
एससी-एसटी- 3
पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़़ा वर्ग, अल्पसंख्यक- 2
सामान्य- 1
आदिम व घुमन्तु जाति, जनजाति को अतिरिक्त अंक- 2
गति आधारित दिव्यांगजन- 2
विशेष योग्यता
जीएनएम, आयुर्वेद नर्सिंग- 4
एएनएम- 3
आरएससीआईटी, पीजीडीसीए- 1
कार्यानुभव
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिशु पालना गृह कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिन के रूप में एक वर्ष का कार्यानुभव- 4
खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मलित, अन्त्योदय, बीपीएल कार्य (केन्द्र सरकार की सूची में शामिल), भारत सरकार के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में पात्र - 1
ज्योति योजना के लाभार्थी- 1
विधवा- 3
तलाकशुदा या परित्यक्ता- 2
क्या है कारण
वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में भी महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। अगर वे विभाग से जुड़ती हैं तो उनकी योग्यता तथा अनुभवों का लाभ बच्चों को मिलता है। इस कारण इनकी योग्यता के लिए अंकों का निर्धारण गिया है, जिससे व्यावहारिक रूप से उत्कृष्ट सेवाएं दी जा सकें।
शहरी क्षेत्र के यह रहेगी चयन समिति
एसडीएम - अध्यक्ष
सीडीपीओ- सदस्य सचिव
बीसीएमओ- सदस्य
आयुक्त, ईओ- सदस्य
पार्षद- सदस्य
महिला पर्यवेक्षक- सदस्य
यह रहेगी न्यूनतम योग्यता
- राजस्व ग्राम या वार्ड की स्थानीय निवासी होनी चाहिए।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी- 12वीं पास
- सहायिका के लिए 10वीं पास एवं विवाहित
- उम्र- 21 से 40 वर्ष
- एससी-एसटी, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, विशेष योग्यजन के लिए - 45 वर्ष
- आवेदन की अंतिम तिथि- 14 जनवरी 2022
पांच ब्लॉक में होगी 82 पदों पर भर्ती
ब्लॉक संख्या
बाड़ी 17
बसेड़ी 15
राजाखेड़ा 20
सैंपऊ 9
धौलपुर 21
इनका कहना है
जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विभिन्न पदों के लिए 82 पदों की जगह निकाली गई है। हालांकि न्यूनतम योग्यता निर्धारित है, लेकिन राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा व अनुभवों तथा श्रेणियों के अनुसार अंकों का निर्धारण किया है, जिससे इनकी योग्यता तथा अनुभवों का लाभ बच्चों तथा विभाग को मिल सके।
- भूपेश गर्ग, कार्यवाहक उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, धौलपुर
Published on:
03 Jan 2022 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
