
rpsc sub inspector exam
रक्तिम तिवारी/अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) की पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती-2016 (sub inspecter recruitment) संभवत: सबसे लंबित प्रक्रियाओं (delay) में शामिल हो गई है। विज्ञापन, भर्ती परीक्षा और परिणाम निकालने में 34 महीने (34 months) लग गए। कभी पदों की बढ़ोतरी तो कभी आरक्षण (reservation), ऑफलाइन (offline) और ऑनलाइन (online) जैसी मुसीबतों ने भर्ती को वक्त रहते अंजाम तक नहीं पहुंचने दिया। अब करीब पौने तीन साल बाद प्रदेश को 511 उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर मिल सकेंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc) ने 7 अक्टूबर 2016 को पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती (sub inspector and platoon commondor) के लिए आवेदन मांगे थे। विज्ञापन में उपनिरीक्षक (एपी) के 147, उपनिरीक्षक (आई.बी.) के 65 और प्लाटून कमांडर (आरएसी) के 114 और उप निरीक्षक एमबीसी के 4 पद (कुल 330) शामिल थे। इसके आवेदन (application)की अंतिम तिथि 6 नवंबर तय की गई। इसके बाद से भर्ती प्रक्रिया (recruitment), परीक्षा (exam) पर ग्रहण लगता चला गया।
read more: तीर्थराज पुष्कर की हालत गांव से भी बदतर
पद बने परेशानी
आयोग ने 23 अक्टूबर 2016 को आदेश जारी कर 29 जनवरी 2017 को पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा (exam) कराना तय किया। लेकिन इसके पद आयोग (commission) और सरकार(govt) के लिए सिरदर्द बन गए। भर्ती में पदों के आरक्षण (reservation policy) को लेकर पेंच फंसते चले गए। आयोग को सरकार-कार्मिक विभाग (DOP), पुलिस मुख्यालय (PHQ) से बातचीत कर कई शुद्धि पत्र निकालने पड़े। पिछले साल आयोग ने 14 जून तक एसएसओ आईडी से वापस ऑनलाइन आवेदन मांगे।
दो साल बाद हुई परीक्षा
तमाम बाधाओं को पार करने के बाद आयोग ने दो साल बाद 7 अक्टूबर 2018 को ुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा (exam conduct)कराई। इसमें 4 लाख 69 हजार 488 पंजीकृत थे। पहली पारी में 1,99, 096 और दूसरी में 1,99,186, अभ्यर्थी ही अनुपस्थित (absent) रहे। दोनों पारियों उपस्थित (present) अभ्यर्थियों का आंकड़ा 2 लाख भी पार नहीं कर पाया। पिछले साल करीब 21 दिन चली रोडवेज हड़ताल के चलते भी अभ्यर्थी परीक्षा से दूर रहे।
जारी करना पड़ा नवीन वर्गीकरण
आयोग को हाल में 23 अगस्त को उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती के तहत नवीन वर्गीकरण जारी करना पड़ा। इसमें बतीे साल 3 अप्रेल, 19 नवंबर और 5 दिसंबर को शुद्धि पत्र (corrigendum) जारी हुआ था। इसके अतिक्रमण में (प्रक्रियाधीन भर्तियों में एमबीसी वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान दिए जाने पर) नवीन संशोधित वर्गवार वर्गीकरण जारी हुआ। मौजूदा वक्त पदों की संख्या बढकऱ 511 हो गई है।
Published on:
28 Aug 2019 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
