अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में होने वाली कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधि कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा (exam center) के केंद्र जयपुर (jaipur) और जोधपुर (jodhpur) में भी होंगे। आयोग ने हाईकोर्ट में इस आशय का एफिडेविट भी पेश किया है।
Read More: एक साल से बीसलपुर परियोजना के पानी से वंचित,गुस्साई महिलाओं ने फोड़ी मटकियां
राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में 26 और 27 दिसंबर को कनिष्ठ विधि अधिकारी (junior legal officer) (विधि एवं विधि कार्य विभाग) होनी है। संभागवार सेंटर निर्धारित करने की मांग को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट (rajasthan highcourt) में रश्मि मीणा बनाम आरपीएससी के नाम से अधिवक्ता अर्पण कुमार शर्मा ने याचिका लगाई।
Read More: बोले दरगाह दीवान: मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है नागरिकता संशोधन बिल
इसमें बताया गया कि 30 हजार अभ्यर्थी (aspirants) परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में महज अजमेर में ही केंद्र बनाने से अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को तकलीफ होंगे। ऐसे में परीक्षा (exam) की तिथि आगे बढ़ाई जानी चाहिए।
Read More: Arrest: बर्थडे पार्टी में हवाई फायर करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
आयोग ने दिया एफिडेविट
आयोग ने राजस्थान हाईकोर्ट में एफिडेविट (affedevit) दिया। इसमें जयपुर और जोधपुर में भी परीक्षा केंद्र (center) बनाए जाने का हवाला दिया गया है। मालूम हो कि परीक्षा के लिए आयोग प्रवेश पत्र जारी कर चुका है। इसमें 30 हजार 950 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
Read More: हाड़कम्पा रही है सर्दी, इसलिए हार्ट को ऐसे बचाकर रखें
जयपुर और जोधपुर में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। हाईकोर्ट में इसका ऐफिडेविट दिया है। कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा निर्धारित तिथि पर होगी।
रेणु जयपाल, सचिव आरपीएससी
Read More: Accident: कट पार कर रहे टेलर से जा टकराई कार, उड़े परखच्चे ,एक की मौत
2500 स्वयंसेवक और होमगार्ड की होगी प्रदेश में भर्ती
प्रदेश में 2500 स्वयंसेवक सहित स्थाई होमगार्ड की भर्ती जल्द होगी। आगामी वित्तीय वर्ष तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। यह बात होमगार्ड के महानिदेशक राजीव दासोत ने पत्रकारों से बातचीत में कही।दासोत ने कहा कि प्रदेश में होमगार्ड के पद रिक्त हैं। सबसे पहले ढाई हजार स्वयंसेवकों की भर्ती की जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके अलावा होमगार्ड के स्थाई पदों को भरा जाएगा। ताकि गृह रक्षा विभाग में स्टाफ की कमी नहीं रहे। अस्थाई होमगार्ड के कल्याण के लिए भी विभाग ने नवाचार किया है।