
Sanskrit Education Department: अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत अंग्रेजी एवं व्याकरण विषयों की पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी कर दी है, जिससे परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों के बीच हलचल तेज हो गई है। लंबे इंतज़ार के बाद आई इस सूची ने कुछ को राहत दी है, तो कुछ के लिए यह अनिश्चितता का संकेत बनी है। यह सूची अंतिम चयन नहीं बल्कि दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया का प्रारंभ मात्र है। अब अभ्यर्थियों के लिए सबसे अहम चरण शुरू हो चुका है। जहां एक भी गलती उनका सपना अधूरा कर सकती है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत अंग्रेजी एवं व्याकरण विषय के पदों के लिए पात्रता जांच के लिए विचारित सूचियां जारी की गई है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त दोनों विषयों के पदों हेतु प्रश्न पत्र-प्रथम की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को किया गया था। अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र-द्वितीय की परीक्षा 19 नवंबर 2024 तथा व्याकरण विषय के प्रश्न पत्र-द्वितीय की परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर 2024 को किया गया था। परीक्षा के फलस्वरूप अंग्रेजी विषय के 34 तथा व्याकरण विषय के 24 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है।
विचारित सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित किये जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है तथा यह चयन/वरीयता सूची नहीं है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन कराये जाने के पश्चात आयोग द्वारा जारी की जायेगी।
ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र भरने के लिए आयोग द्वारा दिनांक 23 अप्रेल से 29 अप्रेल 2025 तक लिंक खोला जायेगा। विस्तृत आवेदन-पत्र व दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग (संस्कृत शिक्षा विभाग) द्वारा ही की जायेगी। अतः ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के उपरांत प्रिन्ट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को 02 प्रतियों में प्रिन्ट कर अपने पास संभाल कर रखें एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर की सूचना के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होवें।
Published on:
17 Apr 2025 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
