23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: फार्म में करें 25 तक ऑनलाइन संशोधन

इसके लिए वे आयोग अथवा एसएसओ के पोर्टल पर लॉगिन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।

Google source verification

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा (sr.scientific officer exam)-2019 (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) के तहत अभ्यर्थियों को विभिन्न संशोधन का अवसर दिया है। अभ्यर्थी बुधवार से संशोधन में जुट गए।

read more: Big decision-अब अजमेर दरगाह भी होगी दिन में एक मर्तबा खाली

आयोग ने 9 से 12 अक्टूबर तक वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाल) संवीक्षा परीक्षा-2019 का आयोजन किया था। इसके तहत अभ्यर्थियों को नाम (name), परीक्षा केंद्र (exam center), फोटो (photo), हस्ताक्षर (signature) एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया है। बुधवार से अभ्यर्थी संशोधन में जुट गए है। यह सुविधा उन्हें 25 अक्टूबर तक मिलेगी।

read more: Online Cheating-केवाईसी अपडेट के नाम पर खाते से उड़ाए बीस हजार

यह करना होगा अभ्यर्थियों को
संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों को ई-मित्र/ऑन लाईन बैंकिंग (online banking) के माध्यम से तीन सौ रुपए शुल्क जमा कराना होगा। इसके लिए वे आयोग अथवा एसएसओ के पोर्टल पर लॉगिन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन (online correction) कर सकते हैं। ऑफ लाइन (off line) संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

read more: Train : यात्रा करने से पहले पढ़े यह खबर, कई ट्रेन रद्द

दूसरे शहरों का आसरा, स्पेशल कोर्स पढऩे का नहीं विकल्प

अजमेर. अश्विन, पार्थ, हंसिनी और शर्मिष्ठा (नाम परिवर्तित) आईआईटी, आईआईएम और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं। ये सभी अजमेर के युवा (youth in ajmer) हैं, लेकिन अपने शहर में विशिष्ट कोर्स पढऩे के विकल्प नहीं हैं। कभी शैक्षिक हब रहा अजमेर प्रदेश के दूसरे शहरों के मुकाबले पिछड़ गया है। केवल चार सरकारी, तीन निजी कॉलेज और एक विश्वविद्यालय में रूटीन के कोर्स (routine course)संचालित हैं। केंद्र अथवा राज्य सरकार ने यहां कोई नामचीन संस्थान स्थापित नहीं किया है।

read more: आयुर्वेद नर्सेज पदों पर भर्ती के लिए निदेशालय के सामने प्रदर्शन

दूसरे शहरों पर मेहरबानी
जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर पर केंद्र और राज्य सरकार पिछले 20 साल से ज्यादा मेहरबान है। इन शहरों में ट्रिपल आईआईटी, आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, तकनीकी, आयुर्वेद, संस्कृत, होम्योपैथी, कृषि विश्वविद्यालय खुल चुके हैं। अजमेर में 1964-65 में रीजनल कॉलेज, जेएलएन मेडिकल कॉलेज, 1987 में एमडीएस विश्वविद्यालय, 1997-98 में इंजीनियरिंग कॉलेज बड़लिया, 2007-08 में महिला इंजीनियरिंग स्थापित हुआ। अखिल भारतीय स्तर का कोई संस्थान यहां नहीं है।