अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 (टीएसपी/नॉन-टीएसपी) के अभ्यर्थियों की विषयवार काउंसलिंग (subject wise councelling) 18 से 25 नवंबर तक चलेगी।
सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक (sr. teacher) (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 (टीएसपी/नॉन-टीएसपी) की पात्रता की जांच के लिए विचारित सूचियां 29 जुलाई से 21 अगस्त तक जारी की गई थी। इनमें शामिल अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों (detailed form) की जांच काउंसलिंग के माध्यम से होगी। जांच (documents verification)में पात्र पाए जाने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। विस्तृत आवेदन पत्रों का जांच कार्यक्रम और अभ्यर्थियों के प्रपत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
Read More: राजस्व बढ़ाने और छीजत घटाने पर ध्यान दें अधिकारी : एमडी
अभ्यर्थी 11 नवंबर से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसकी दो प्रतियां स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग (counselling) के दौरान कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित हो सकेंगे। निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं हाने अभ्यर्थी (aspirants) को काउन्सलिंग से वंचित किया जाएगा। इसके लिए अन्य अवसर देय नहीं होगा। निर्धारित अवधि में आवेदन-पत्र जमा नहीं कराने वाले अभ्यर्थी अन्तिम परिणाम के विचारित योग्य नहीं होंगे।
Read More: Election 2019 : प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित
खास व्यवस्था
-प्रत्येक विषय के आवेदन-पत्र मंगवाने के लिए पृथक-पृथक अवधि निर्धारित होगी। प्रत्येक विषय की विचारित-सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र व्यक्तिश: काउन्सलिंग में जमा कराने के लिए रोल नम्बरवार पृथक-पृथक तिथि एवं सत्र निर्धारित किया गया है।
– प्रतिदिन जिस काउन्टर पर जिस विषय एवं रोल नम्बर की काउंसलिंग होगी, उसकी आयोग के मुख्य द्वार के बाहर विषय एवं रोल नम्बर की सूचना चस्पा होगी।
-काउंसलिंग सूचना समय पूर्व आयोग कार्यालय की वेबसाईट पर भी अभ्यर्थियों की सुविधार्थ उपलब्ध रहेगी।
Read More: कैमल सफारी बगैर पुष्कर भ्रमण अधूरा
यह रहेगा कार्यक्रम (नोट तिथि रोल नंबर आयोग के मुताबिक-सं)
18 नवंबर की काउंसलिंग (counselling)
हिन्दी (टीएसपी): पद-318, (419643-926443) कुल अभ्यर्थी (682)अंग्रेजी (टीएसपी): पद-16, (151213-615382) कुल अभ्यर्थी (41)विज्ञान (टीएसपी): 39, (450749-925786) कुल अभ्यर्थी (90)गणित (टीएसपी): पद-71, (151004-614032) कुल अभ्यर्थी (147)उर्दू (टीएसपी): पद-14, (452806-922274) कुल अभ्यर्थी (23)
19 नवंबर की काउंसलिंग
सामाजिक विज्ञान (टीएसपी): पद-202, (120625-614881) कुल अभ्यर्थी (466)संस्कृत (टीएसपी): पद-178, (451282-925973), कुल अभ्यर्थी (400)
20 नवंबर की काउसंलिंग
पंजाबी (नॉन टीएसपी) : पद-93, (104998-587125), कुल अभ्यर्थी (212)सिंधी (नॉन टीएसपी): पद-04, (103796-344104), कुल अभ्यर्थी (10)उर्दू (नॉन टीएसपी): पद-118, (400697-914503), कुल अभ्यर्थी (263)
20 और 21 नवंबर की काउंसलिंग
गणित (नॉन टीएसपी): पद-727, (100146-603250), कुल अभ्यर्थी (1521)
22 और 25 नवंबर की काउंसलिंग
अंग्रेजी (नॉन टीएसपी): पद-819, (100019-609272), कुल अभ्यर्थी (1860)
Read More: वीडियो…अयोध्या मामले में अजमेर दरगाह दरगाह दीवान बोले, दिल से कबूल करें फैसला