9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: पशु चिकित्सा अधिकारी और पुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा 29 अप्रेल को

यह परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा।

Google source verification

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पशुपालन विभाग animal husbandory में पशु चिकित्सा अधिकारी और भाषा एवं पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष (librarian) द्वितीय श्रेणी संवीक्षा परीक्षा-2019 की तिथियां तय कर दी हैं।

Read More: Bird Fair 2020: सैंकड़ों बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में उकेरे खूबसूरत चित्र – देखें तस्वीरें

सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी और भाषा एवं पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी संवीक्षा परीक्षा-2019 का आयोजन 29 अप्रेल को होगा। यह परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा।

Read More:Patrika Bird Fair : जानना चाहते हैं परिंदों की दुनिया तो चले आइये बारादरी

Read More: Fight: चले बाइकर्स में लात-घूंसे लोग बनाते रहे वीडियो

पढ़ें यह खबर भी…

पक्षियों से सीखें प्रकृति प्रेम
सागर विहार चौपाटी पर आयोजित संगोष्ठी में डॉ. के.के. शर्मा ने कहा कि पक्षी वास्तविक पर्यावरण मित्र हैं। यह कीड़े-मकौड़े नहीं खाएं तो हरियाली-वनस्पति नष्ट हो सकती है। परिन्दे प्रकृति प्रेमी हैं। पक्षियों के व्यवहार और सीमित उपयोगिता के सिद्धांत से हमें पर्यावरण सुरक्षा सीखना चाहिए। बर्ड कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष महेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मुगल बादशाह जहांगीर भी अजमेर-अरावली क्षेत्र में पक्षियों का अवलोकन करते थे।

Read More: Patrika 4th Bird Fair 2020: सर्द मौसम में गर्मजोशी से रंग बिखेरते कलाकार ,देखें वीडियो
राजस्थान पत्रिका के प्रयासों से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, बच्चों और आमजन में जागरुकता आई है। लेकिन यहां नम भूमि बनी रहनी चाहिए। मोटर बोट संचालन और मत्स्य पालन में पटाखों के इस्तेमाल से पक्षी प्रभावित होते हैं। डॉ. विवेक शर्मा ने मंगोलिया से आने वाली ब्राउन हैडेड के अलावा टर्न, गलबिल्ट टर्न और अन्य परिन्दों के बारे में बताया। राजस्थान पत्रिका अजमेर के संपादकीय प्रभारी के. आर. मुण्डियार ने धन्यवाद दिया।

Read More: safety week: बहुत अनमोल है आपकी जिंदगी, संभलकर निकलें रोड पर

Read More: Patrika Bird Fair : अजमेर में बर्ड वॉचिंग के शौकीनों के लिए खुशखबर