6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

उसने लिखा सुसाइड नोट मैं दे रही हूं मरजी से अपनी जान, ना करना मेरे परिवार को परेशान

मत करना मेरे परिवार को परेशान , मैं अपनी मरजी से दे रही हूं अपनी जान...लिखा सुसाइड नोट और कह गई अलविदा।

less than 1 minute read
Google source verification
She write suicide note don't disturb my family ,i suicide by my choice

अजमेर . मत करना मेरे परिवार को परेशान , मैं अपनी मरजी से दे रही हूं अपनी जान...लिखा सुसाइड नोट और कह गई अलविदा। नाका मदार जेपीनगर में एक युवती ने रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या की बात लिखी है। अलवर गेट थाना पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के अनुसार नाका मदार जेपी नगर विनायक नगर निवासी नरसिंह निर्वाण की 24 वर्षीय पुत्री रीना ने रविवार रात को अपने कमरे में संदिग्ध हालात में साड़ी का फंदा बना कर फांसी लगा ली। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो रीना फंदे पर लटकी नजर आई। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक बुद्धाराम जाप्ते के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव फंदे से उतार जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

'माता-पिता को न करें परेशान

पुलिस को रात को कमरे की तलाशी में रीना के कमरे से सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने अपनी मर्जी से जीवन लीला समाप्त करने की बात कही। उसने लिखा कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है। पापा अपना खयाल रखना। मेरी मृत्यु पर मेरे माता-पिता को परेशान ना किया जाए।

बहन-मां के साथ खाया खाना
रीना ने आत्महत्या से पहले शाम 6 बजे बहन और मां के साथ खाना खाया था जबकि पिता नरसिंह किराणे की दुकान पर थे। भाई जेएलएन अस्पताल में एम्बुलेंस चालक है। शाम को खाना खाने के बाद मां और बहन बाजार चले गए जबकि घर में अकेली रीना कमरे में टीवी देख रही थी।