6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

student election: स्टूडेंट इलेक्शन काउंटडाउन, जुटे आईकार्ड बनाने में

सभी संस्थाओं को संकायवार और कक्षावार मतदाता सूची 19 अगस्त को जारी करनी है। इसकी तैयारियों में संस्थाएं जुटी हुई हैं।

2 min read
Google source verification
students i-card in election

ABVP changed strategy on the lines of BJP

अजमेर.

शैक्षिक सत्र प्रारंभ 47 दिन चुके हैं। इसके बावजूद सरकारी और निजी कॉलेज एवं महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में अधिकांश विद्यार्थियों के आईकार्ड (i-cards)नहीं बन पाए हैं। कई संस्थाओं में स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले जारी हैं। ऐसा नहीं हुआ तो फीस रसीद (fees recipt) या वैध फोटो पहचान पत्र से विद्यार्थी वोट दे सकेंगे।

read more: Student election: नहीं पसंद आ रही पुलिस और कॉलेज की सख्ती

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव (chatr sangh chunav)27 अगस्त को होंगे। सभी संस्थाओं को संकायवार (faculty) और कक्षावार मतदाता सूची (voter list) 19 अगस्त को जारी करनी है। इसकी तैयारियों में संस्थाएं जुटी हुई हैं।

read more: Student election 2019: विभागों से मांगी विद्यार्थियों की सूचना

जुटे आईकार्ड बनने में
शहर सहित जिले के अधिकांश सरकारी और निजी कॉलेज एवं महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के आईकार्ड (students i-card) नहीं बन पाए हैं। ऐसा तब है जबकि छात्रचुनाव (students eelction 2019) के महज 9 दिन बचे हैं। शैक्षिक सत्र 2019-20 की शुरुआत के 47 दिन भी बीत गए हैं। नियमानुसार स्नातक (U.G.)और स्नातकोत्तर (P.G.) कक्षाओं में प्रवेश होने के साथ-साथ विद्यार्थियों के आईकार्ड भी बनने चाहिए। ताकि विद्यार्थियों को समय रहते आईकार्ड मिल जाएं। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी अब आईकार्ड बनाने में जुट गई हैं।

read more: student election 2019: हॉस्टल पॉलीटिक्स ने दिए कई मंत्री और विधायक

नामांकन के वक्त देखेंगे कार्ड-रसीद
छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशी 22 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन करेंगे। कॉलेज और विश्वविद्यालय तक ढोल-ढमाकों (BANDS) के साथ पहुंचेंगे। प्रत्याशी वाहन रैली निकालने के अलावा शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। हालांकि नामांकन (nomination) के दौरान कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में सिर्फ प्रत्याशियों (candidates)और उनके समर्थकों (supporters) को ही अंदर जाने की अनुमति मिलती है, लेकिन इस दौरान संस्थानों को आईकार्ड या रसीद देखनी जरूरी होगी। साफ तौर पर संस्थाओं को महज 10 दिन में सभी विद्यार्थियों के आईकार्ड बनाकर बांटने होंगे।

मामला दर्ज हुआ तो बढ़ेगी दिक्कतें
जे. एम. लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार शहर की दीवारों पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाने पर पाबंदी है। इसके बावजूद कई छात्र-छात्राओं ने प्रिन्टेड मैटर (printed matter), पोस्टर (poster), बैनर (banner), पेम्पलेट (pamplet) चिपकाए हैं। फिलहाल नगर निगम ने इनके खिलाफ सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के तहत मामले दर्ज नहीं कराए हैं। ऐसा हुआ तो छात्र-छात्राओं के नामांकन करने पर दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

read more: student election 2019: ना कुलपति ना डीन कमेटी, कैसे होंगे चुनाव


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग