20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो क्या बदल जाएगी RAS Mains परीक्षा की तारीख, सीएम भजनलाल तक पहुंचा मामला, सामने आया बड़ा अपडेट

RAS Mains 2023 exam date राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस मेंस-2023 की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक परीक्षा तिथि को लेकर मंत्रियों के प्रस्ताव और और अभ्यर्थियों की शिकायत पहुंची हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ras_mains_2023_exam_date.jpg

RAS Mains 2023 exam date राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस मेंस-2023 की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक परीक्षा तिथि को लेकर मंत्रियों के प्रस्ताव और और अभ्यर्थियों की शिकायत पहुंची हैं। आयोग ने 27 और 28 जनवरी को आरएएस मेंस-2023 कराना तय किया है। इसके पेपर तैयार करने के अलावा सिलेबस जारी हो चुका है। उधर अभ्यर्थियों ने आयोग द्वारा जल्दबाजी में तिथि तय करने और तैयारी के लिए पर्याप्त वक्त नहीं देने के शिकायती पत्र सरकार को भेजे हैं।

फिलहाल नहीं मिला पत्र
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस 2023 मेंस की परीक्षा तिथि के मामले में फिलहाल सरकार से पत्र नहीं मिला है। सीएमओ अथवा राजभवन स्तर से पत्र मिलने के बाद ही आयोग अध्यक्ष और फुल कमीशन तिथि पर अंतिम फैसला लेंगे। मालूम हो कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा के 972 पदों के लिए 1 अक्टूबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। जिसमें 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण किया गया है।

यह भी पढ़ें- Hit And Run Law: राजस्थान के 28 जिलों में चक्काजाम, पेट्रोल-डीजल पर संकट, बसें बंद, भटके पर्यटक

पहले भी बदली हैं तिथि
आरएएस मेंस-2018 में पहले मुख्य परीक्षा 23 और 24 दिसंबर 2018 को कराना तय हुआ। ओबीसी और एमबीसी अभ्यर्थियों की मांग पर परीक्षा 28 और 29 जनवरी 2019 को कराना तय हुआ। बाद में अलवर की रामगढ़ सीट पर 28 जनवरी को विधानसभा उप चुनाव के चलते परीक्षा 29 और 30 जनवरी तय हुई। इसके बाद हाईकोर्ट में याचिकाओं के चलते परीक्षा 25-26 जून 2020 को करानी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें- PM Modi In Jaipur : 3 दिन जयपुर में रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में लेंगे भाग, ये रहेगा कार्यक्रम