अजमेर. शहर में चोरी (theft case) का सिलसिला जारी है। देहली गेट घांची मोहल्ला में रविवार को दिनदहाड़े चोरी (theft in house) हो गई। चोर एलईडी सहित लाखों के आभूषण और नकदी चुरा ली। लोगों ने तत्काल एक युवक को दबोच कर उसकी जमकर धुनाई (beat) की। बाद में उसे गंज थाने को सौंप दिया।
Read More: अजमेर दरगाह से ननकाना साहिब की घटना पर आया बड़ा बयान…वीडियो में सुनें
Read More: Fraud: पहले बना उसके पिता का दोस्त, फिर लगाई 1 लाख की चपत
देहली गेट घांची मोहल्ला निवासी कुसुम ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य पैतृक (paternal house) निवास पर गए थे। घर में उनके ससुर और चाची सास ही थे। पीछे से चोर उनके मकान में दाखिल हो गया। उसने इत्मिनान से लोहे की अलमारियां, ट्रंक और अटैचियों को खंगाला। चोरों ने अलमारी में रखी सोने (gold) की बालियां, रखड़ी, चांदी (silver) के पायजेब, चांदी के कंगन और अन्य आभूषण चुरा लिए।
Read More: Security :18 आईपीएस रखेंगे Rajasthan के अपराध पर नजर
Read More: पंचायतीराज के चुनावों से मनरेगा श्रमिकों का अटकेगा भुगतान!
दबोचा चोर को
मकान की पहली मंजिल पर रहने वाली महिला खटर-पटर की आवाज सुनकर नीचे आई। उन्होंने चोर को देखकर शोर मचाया। यह सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने चोर (thief) को वहीं दबोच लिया। लोगों ने चोर की लात-घूंसों से पिटाई (peoples beat thief) कर दी। बाद में गंज थाना पुलिस को सौंप दिया।
Read More: Illegal Drugs: अजमेर में नशे का जहरीला कारोबार, ड्रग्स देखकर हिली पुलिस
बेच दी थी एलईडी
चोर ने मकान से चुराई एलईडी (LED) तत्काल बेच दी। पुलिस ने एलईडी बरामद कर ली। अलबत्ता गहनों और नकदी के बारे में पूछताछ जारी है।
Read More: Jee Main 2020: इंजीनियर बनने के लिए हो जाएं तैयार, परीक्षा 6 से
Read More: Smartcity : कलक्टर का दफ्तर है साहब, यहां जहां चाहो वहां थूको