अजमेर. तोपदड़ा स्थित माध्यमिक शिक्षा विभाग उप निदेशक (deputy director) कार्यालय के शुक्रवार तडक़े चोरों ने ताले तोड़ दिए। चोरों ने कार्यालय में रखी फाइलों (office files) को खंगाला। चौकीदार ने जब चोरों को पकडऩे का प्रयास किया तो उन्होंने पत्थर (stone stake) बरसाए। इससे चौकीदार को चोटें आई। इस संबंध में क्लाक टावर (clock tower) थाना पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
Read More: water problem : कड़ाके की ठण्ड में यहां महिलाओं के मिजाज हुए गर्म, किया विरोध प्रदर्शन
तोपदड़ा में माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक कार्यालय (education dept) है। यहां शुक्रवार तडक़े चोरों ने धावा बोला। चोरों ने कार्यालय के कमरों (rooms) की कुंडियां और ताले तोड़ (lock break) दिए। इसके बाद अंदर फाइलों को खंगाला। कार्यालय में उन्हें कैश (cash) नहीं मिला। अलबत्ता चोर ने फाइलों को बिखेर दिया। इसी दौरान खट-पट की आवाज होने से चौकीदार मौके पर पहुंचा।
Read More: Kidnapping News : मकान मालिक के बेटे को बहलाकर ले जा रहा था किराएदार ,पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा
चौकीदार पर किया पथराव
चौकीदार ने चोरों को पकडऩे का प्रयास किया तो चोरों ने उस पर पथराव (stone stake)कर दिया। इससे चौकीदार के हाथ-पैर पर चोटें आई। इस दौरान चोर अंधेरे में तोपदड़ा रेल लाइन (railway line) और अन्य इलाके में भाग छूटे। चौकीदार की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्लाक टावर थाना में मामला दर्ज कराया है।
Read More: अफसरों ने आंखें मूंद कर दिया 50 सड़कों का अनुमोदन, अब पैरों तले खिसक रही जमीन
शाातिर बाइक चोर गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
विभिन्न इलाकों से बाइक चुराने वाले शातिर चोर (bike theft) को क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। साथ ही उसके कब्जे से पांच बाइक बरामद की हैं। वृत्ताधिकारी उत्तर डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने पत्रकारों को बताया कि 5 दिसंबर को पुष्कर निवासी प्रदीप पुत्र बालमुकुंद शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज (police report) कराई। इसमें बताया कि वह 2 दिसंबर को अपने दोस्त से मिलने पुष्कर रोड स्थित निजी अस्पताल आया था।