अजमेर. जाता साल कड़ाके की सर्दी (col ajmer) में ठिठुरा रहा है। बुधवार को भी ठंडी हवाओं ने कंपकंपाए रखा। आसमान पर हल्का कोहरा (fog) मंडराता रहा। खुलकर धूप निकलने के बाद गलन और शीतलहर (cold breeze) ने राहत नहीं लेने दी। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा।
Read More: CBSE EXAM NEWS : सीबीएसई ने जारी किया 10वीं-12वीं का टाइम टेबल, परीक्षाएं 15 फरवरी से
अल सुबह से ही ठंडी हवाओं (breeze) ने कंपकंपना शुरू कर दिया। पहाडिय़ों पर धुंध (fog) मंडराती रही। घरों में नलों का पानी बर्फ सा महसूस हुआ। घर-आंगन में गलन बढऩे से लोग जबरदस्त परेशान रहे। खुलकर धूप (sun shine) निकलने के बाद भी शीतलहर का असर कायम रहा।
Read More: ZILA PARISHAD : जिन सड़कों का नहीं हो सकता अपग्रेडेशन उनका भी कर दिया
सर्दी से राहत के जतन
शहर में कई जगह चाय (tea stall) की थडिय़ों, सडक़ों के किनारे लोग सूखी पत्तियों और लकडिय़ों सेअलाव (fire) जलाकर सर्दी से राहत पाते दिख रहे हैं। लोग सिर से पैर तक ऊनी कपड़ों में लिपटे हुए हैं। इन दिनों सडक़ों पर भी देर शाम (late evening) ज्यादा रौनक नहीं दिख रही है। सर्दी के कारण रात के तापमान में 7 से 9 डिग्री की गिरावट बनी हुई है।
Read More: Arrest: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
अभी नहीं शीतलहर राहत
मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) और बर्फबारी (snow fall) के कारण शीतलहर चल रही है। यह विक्षोभ समुद्रतल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इससे ठंड (coldness) का असर और बढ़ सकता है। घने कोहरे के अलावा कई इलाकों में तापमान में गिरावट (low temprature) भी हो सकती है। मैदानी और पहाड़ी इलाकों में तेज सर्दी से पाला पडऩे के भी आसार हैं।
Read More: Murder News : डयूटी से लौटा तो घर में खून से लथपथ पड़ी मिली पत्नी की लाश
पिछले दिनों में पारा
14 दिसंबर-8.5
15 दिसंबर-8.1
16 दिसम्बर-7.4
17 दिसम्बर-6.6