अजमेर. मार्गशीर्ष माह में मौसम (weather) धीरे-धीरे बदल रहा है। शुक्रवार अलसुबह से बादल छाए दिख रहे हैं। हवा में घुली ठंडक (coldness) ने लोगों को सर्दी का एहसास करा दिया है।
Read More: नगर निकाय चुनाव : किसी प्रत्याशी के कोई संतान नहीं , तो किसी के हैं आठ आठ बच्चे
अलसुबह से मौसम (weather change) में ठंडापन बना रहा। घर-आंगन, वाहनों और पत्तियों पर हल्की ओस नजर आई। सैर पर जाने वाले लोग और राहगीर गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे। सूरज और बादलों में लुकाछिपी होती रही। लोगों को चमकदार धूप (sunshine) नहीं नसीब हुई। मौसम में हल्की धुंध सी छाई रही। हवा संग महीन धूल (sand) और कचरा (garbage) उड़ता रहा। सर्दी ने फिर जकड़ लिया। सडक़ों पर कई जगह अलाव (fire) जलते दिखे। हवा में ठंडापन भी महसूस हुआ। अधिकतम तापमान 29.6 और अन्य न्यूनतम 19.0 डिग्री रहा।
Read More: मुंह के कैंसर की प्राथमिक जांच के लिए अजमेर में तैयार होगी डिवाइस
पश्चिम विक्षोभ का असर
प्रदेश के बाडमेर-जैसलमेर और अन्य इलाकों में पश्चिम विक्षोभ (western disturbance) के चलते बरसात और ओलावृष्टि हुई है। इसका दूसरे जिलों में भी असर दिखा है। अजमेर, पुष्कर, कायड़, घूघरा, गगवाना सहित अन्य इलाकों में बादल छाए (clouds scatter) रहे। कहीं-कहीं मामूली टपका-टपकी (dew drops) भी हुई। मालूम हो कि 2 नवंबर को अजमेर सहित अलवर-जयपुर और अन्य इलाकों में स्मॉग सा धुआं मंडराया था। इससे कई लोगों को परेशानी भी हुई थी।
Read More: चिकित्सक, रेजीडेंट एवं नर्सिंगकर्मियों ने किया 131 यूनिट रक्तदान
भर्ती फार्म में ऑनलाइन संशोधन सुविधा 18 से
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने उपाचार्य/अधीक्षक (आईटीआई), समूह अनुदेशक/सहायक शिक्षुता सलाहकार और मत्स्य विकास एवं सहायक मत्स्य विकास अधिकारी परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को फार्म में ऑनलाइन संशोधन (online correction ) का अवसर दिया है। अभ्यर्थी 18 से 24 नवंबर तक फार्म में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आयोग ने 4 से 6 नवंबर तक उपाचार्य/अधीक्षक (आईटीआई), 7 नवंबर को समूह अनुदेशक/शिक्षुता सलाहकार भर्ती परीक्षा-2018 और 8 नवंबर को मत्स्य विकास एवं सहायक मत्स्य विकास अधिकारी संवीक्षा विभाग-2019 परीक्षा कराई थी।
Read More: Pushkar Mela : पुष्कर मेला मैदान में रौनक बरकरार ,अब स्थानीय लोग खरीदार