26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एएमयू के दवाखाना तिब्बिया कॉलेज ने पेश किया चमत्कारी यूनानी टूथपेस्ट, जानें इसके कमाल

खुशखबर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दवाखाना तिब्बिया कॉलेज ने पायोडेंट नाम का टूथपेस्ट पेश किया है। पायोडेंट मसूड़ों से खून बहने, सूजन और पायरिया के लिए फायदेमंद होने का दावा करता है।  

2 min read
Google source verification
amu-removes-books-of-pakistani-authors-from-syllabus-after-complaint-to-pm-modi.jpg

amu

खुशखबर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दवाखाना तिब्बिया कॉलेज ने पायोडेंट नाम का टूथपेस्ट पेश किया है। पायोडेंट मसूड़ों से खून बहने, सूजन और पायरिया के लिए फायदेमंद होने का दावा करता है। एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर यूनानी टूथपेस्ट पायोडेंट को यूनानी दवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग बताया। और कहाकि, निकट भविष्य में यह पूरे देश में एक आम घरेलू उत्पाद बन जाएगा। प्रोफेसर तारिक मंसूर ने बताया कि, इस वक्त यूनानी उत्पाद के प्रति का लोगों का रुझान बढ़ रहा है। लोग घरेलू जरूरतों, विशेष रूप से दवाओं और अन्य सौंदर्य उत्पादों के लिए यूनानी उत्पाद की तरफ देखते हैं। ऐसे वक्त यह टूथपेस्ट उन लोगों के लिए जो दांत की समस्याओं के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद उपाय की तलाश में हैं, एक बड़ा उपचारात्मक टूथपेस्ट साबित होगा। हालांकि, उन्होंने दावाखाना प्रबंधन से ग्राहकों तक अधिकतम पहुंच के लिए अपने विश्वसनीय और देशव्यापी मार्केटिंग पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।

पेटेंट हो गया है - सलमा अहमद

प्रोफेसर सलमा अहमद सदस्य प्रभारी, दवाखाना तिब्बिया कॉलेज ने कहा कि, यह टूथपेस्ट अकादमिक उद्योग इंटरफेस का परिणाम है। और सैदला विभाग, अजमल खान तिब्बिया कॉलेज और दवाखाना तिब्बिया कॉलेज के बीच एक सहयोगी परियोजना का परिणाम है। उन्होंने कहा, ष्इसे संबंधित विभाग के साथ पेटेंट कराया गया है। और दवाखाना तिब्बिया कॉलेज का स्वामित्व है।

यह भी पढ़ें -Indian Railways : रेलवे का तोहफा, गोरखपुर से प्रयागराज वाया लखनऊ तक वंदे भारत जल्द

पायरिया के इलाज के लिए रामबाण

आयुष मंत्रालय के तहत यूनानी सेवा निदेशालय से अनुमोदित टूथपेस्ट मसूड़ों से खून बहने, मसूड़ों में सूजन, कैविटी, संवेदनशीलता और सांसों की बदबू के लिए प्रभावी उपचार प्रदान करता है। यह दांत का सबसे आम रोग पायरिया का इलाज भी करता है।

यह भी पढ़ें - Weather Updates : मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में 24 अगस्त तक झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें नाम