
अलीगढ़ में प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखे प्रहार किए हैं। सुमैया राणा ने कहा कि भाजपा सरकार काम खुद नहीं करवा रही वह कोर्ट के माध्यम से करा रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उस पर कुछ बोलना बहुत जल्दबाजी होगी। लेकिन, भाजपा का इतिहास देखा जाए या उनका काम करने का तरीका तो वह हमेशा से ऐसा रही है। उसके लिए चाहे किसी का भी इस्तेमाल क्यों न करना पड़े। चुनाव जीतने के लिए उन्होंने ईवीएम का दुरुपयोग किया। चुनाव आयोग का इस्तेमाल किया। ये सब संसाधनों का इस्तेमाल करने में माहिर हैं।
सुमैया ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है। जिस तरीके से जनता पीड़ित है, देश और प्रदेश दोनों जगह, इस तरीके की एक पहल होना लाजमी थी। यह कितनी सकारात्मक रूप लेती है या कितनी कारगर होती है, यह आने वाला वक्त बताएगा। मुसलमानों के बीजेपी की तरफ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कहना बहुत आसान नहीं है, क्योंकि बीजेपी अगर किसी विजन पर काम करती वह विजन देश हित में होता, बेरोजगारी हटाने के लिए होता, नौकरियां दिलाने के लिए होता, महंगाई घटाने के लिए होता तो यकीनी तौर पर ऐसा नहीं है कि मुसलमान बीजेपी से नहीं जुड़ता। लेकिन, आए दिन ये हिजाब, नकाब और मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि मुसलमान उनकी तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित होने वाला है।
सपा के कामों के फीते काट रही सपा
बीजेपी का बयान की अयोध्या का काम हो चुका, मथुरा, काशी बाकी है पर सुमैया ने कहा जो काम कोर्ट ने किया है उसको भी उन्होंने अपने ऊपर ले लिया। सपा के कामों के फीते काटकर और एमओयू करके उन्होंने अपने नाम किए हैं। वह कोर्ट का फैसला था। कोर्ट के फैसले का सबने सम्मान किया। क्योंकि हम देश के बारे में सोचते हैं। हम पहले दिन से कह रहे थे कि कोर्ट जो फैसला देगी हमारे लिए सर्वोपरि होगा और हमने वही करके दिखाया है।
2024 में मुसलमानों की रणनीति
वहीं, उन्होंने 2024 में मुसलमानों की रणनीति पर कहा कि मुसलमान ऐसी ताकतों को सत्ता दिलाने की कोशिश करेगा जो देश के बारे में सोचें, देश के संविधान के बारे में सोचे।
Published on:
14 Sept 2022 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
