
प्रतीकात्मक तस्वीर, सोर्स पत्रिका
Aligarh Crime: सोमवार को दिनदहाड़े अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ADM कंपाउंड के पास बाइक सवार 2 लोगों ने बिल्डर व दवा कारोबारी लाडले खान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।
इस दौरान बिल्डर के सीने, सिर और हाथ में 4 गोलियां लगी। इसके बाद गंभीर हालत में बिल्डर को JN मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। पारिवारिक कलह और एक महिला को लेकर रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर परिजनों ने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है।
48 साल के लाडले खान सिविल लाइन इलाके के मेडिकल रोड स्थित रिफा कांप्लेक्स में रहते हैं। उनका प्रॉपर्टी डीलिंग का काम हैं। इसके अलावा उनकी जकरिया मार्केट में दवा की दुकान भी है। खान सोमवार दोपहर 2 बजे कोचिंग सेंटर से बेटी को लेने स्कूटी से जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ADM कंपाउंड के पीछे की तरफ खान पर बाइक सावर दो लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और मौके से आरोपी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद ई-रिक्शा से दरोगा ने घायल खान को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जानकारी मिलने के बाद SP सिटी मृगांक शेखर पाठक, सीओ तृतीय सर्वम सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइन राजवीर सिंह परमार भी पहुंचे। मौके से सबूत इकट्ठा किए गए हैं। पुलिस की माने तो खान को एक गोली सिर के दाहिने हिस्से, एक गोली दाहिने हाथ और दो गोली सीने में लगी है।
घटना के समय आस-पास भीख मांगने वाली महिला और पुरुष बैठे थे। बुजर्गों के मुताबिक, उनको अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी तो उन्हें लगा कि किसी ने बाइक से पटाखे फोड़े हैं। बाद में उन्हें पता चला की एक शख्स को गोली मार दी गई है।
वहीं घटनास्थल के सामने AMU परिसर में लगे दोनों कैमरे भी पुलिस को बंद मिले। आस-पास के कैमरे जब पुलिस ने खंगाले तो पुलिस को बुलट पर सवार दो लोग दिखाई दिए। दोनों ही लोगों का चेहरा कैमरे में साफ दिखाई नहीं दे रहा है। मामले को लेकर SP सिटी मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि बाइक सवारों ने बिल्डर को गोली मारी है। घायल बिल्डर का अस्पताल में इलाज जारी है। शुरूआती जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।
Updated on:
22 Jul 2025 05:30 pm
Published on:
22 Jul 2025 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
