8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने वारंटी को उल्टा लटकाकर इतना पीटा कि… देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश पुलिस का अमानवीय व्यवहार जारी है। वारंटी को इतना पीटा कि उसकी हालत देखकर जेल प्रशासन भी घबरा गया।

2 min read
Google source verification
UP police torture

UP police torture

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस का अमानवीय व्यवहार जारी है। हत्या के मामले में फरारी काट रहा मथुरा का वारंटी शिव नारायण हाथरस पुलिस के हाथ लगा तो रातभर पीटा। दो घंटे उल्टा लटकाकर डंडे बरसाए। शिव नारायण की हालत बिगड़ने पर होश उड़े तो पुलिस उसे लेकर इधर-उधर भागने लगी। फिर शुक्रवार देर शाम अलीगढ़ जेल ले आई। हालत ऐसी थी कि जेल प्रशासन ने उसे लेने से मना कर दिया। सलाह दी कि मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराया जाए। तब पुलिस ने इसे जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें

20 साल पहले फीरोजाबाद से गायब मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी नागरिक फौजिया गिरफ्तार

वेतन रुकने पर किया टॉर्चर

हालत गंभीर होने पर शिव नरायण उर्फ जुन्ना पुत्र पूरन चंद निवासी गढ़उमराव को जिला अस्पताल लाया गया । शिव नायायण का कहना है कि वह गिलेट की भट्टी पर काम करता है। मथुरा के थाना बल्देव क्षेत्र में गांव बरौली के कदमखंडी मंदिर पर 2014 में एक युवक की हत्या हुई थी। इसमें रंजिशन उसे नामजद कर दिया गया। दो साल पहले जमानत मिली, लेकिन हाजिर न होने पर कोर्ट ने गिरफ्तार वारंट जारी कर दिया। मथुरा पुलिस ने सादाबाद थाने में वारंट तामील करा दिया।

यह भी पढ़ें

शादी में जयमाला के बाद हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हा-दुल्हन पहुंच गए थाने, देखें वीडियो

हालत गंभीर देख जेल में दाखिल करने से इनकार

गुरुवार को सादाबाद पुलिस उसे घर से उठा ले आई। पहले जिला अस्पताल लाकर परीक्षण कराया, जिसमें कोई चोट नहीं मिली। फिर उसे मारते पीटते थाने लाया गया। यहां पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। पुलिसकर्मी कहने लगे कि तेरी वजह से कोर्ट ने हमारा वेतन रोक दिया और तू फरारी काटकर मजे ले रहा है। शिव नारायण के विरोध करने पर उल्टा लटका दिया और डंडों से पीटा। दो घंटे तक डंडे चलते रहे। फिर नीचे उतार कर और पीटा। शुक्रवार की शाम जब हालत मरणासन्न हुई तो पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए। पुलिस उसे इधर-उधर घुमाती रही। फिर शाम को जेल में दाखिल करने ले आई।

यह भी पढ़ें

ताजनगरी से जुड़ी हैं राज बब्बर की यादें, जन्मदिन पर शेयर किए गए इन फोटो से हुईं ताजा

मेडिकल बोर्ड का गठन

जेल चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे दाखिल करने से मना कर दिया। तब उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया। यहां तैनात डॉक्टर इकरार अहमद ने वारंटी की हालत देखकर मेडिकल परीक्षण से मना कर दिया। सीएमएस चिकित्सकों के साथ पहुंचे और कोर्ट व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराने का निर्णय लिया गया। फिलहाल उसका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस के लिए सत्ता बाद में, देश हित पहले: जितिन प्रसाद

थर्ड डिग्री से किया इनकार

मामले में सादाबाद के इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि थर्ड डिग्री इस्तेमाल का आरोप गलत है। उसे पकड़ने के लिए प्रयास करते समय वह दो बार गिरकर घायल हुआ था। यह हत्या आदि के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि शिव नारायण का मामला जानकारी में आया है लेकिन अभी जेल से कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

अखिलेश के बाद योगी आदित्यनाथ ने भी तोड़ा मायावती का हसीन ख्वाब
मायावती