22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School closed : भारी बारिश चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद, जारी हुआ ये आदेश

अलीगढ़ जिल में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश कारण जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही डीएम ने इस दौरान लोगों से जरूरी काम नहीं होने पर घराें में रहने की अपील की है।

2 min read
Google source verification
school-will-remain-closed-in-aligarh-for-two-days-due-to-heavy-rain.jpg

अलीगढ़ में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते स्मार्ट सिटी पूरी तरह पानी से लबालब हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दिन दिन भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसे देखते हुए अलीगढ़ के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि बारिश के चलते नदी नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं। नालियों का पानी सड़कों पर आने के चलते आवागमन भी बाधित हो रहा है।

बता दें कि पिछले दो दिन से अलीगढ़ जिले में भारी बारिश हो रही है। इस कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं मौसम विभाग अगले दो दिन भी भारी बारिश के आसार जताए हैं। यही वजह है कि अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 21 और 22 सितंबर तक अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा है कि यह अवकाश सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में घोषित किया गया है।

यह भी पढ़े - इन शहरों में 2 दिन लगातार भारी बारिश की चेतावनी, ठंड को लेकर भी अलर्ट जारी

ओलावृष्टि के दौरान सतर्क रहने की अपील

जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के लोगों से अपील भी की है कि आगामी दो दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसलिए ओलावृष्टि के दौरान सतर्क रहें। ऐसे स्थानों पर ना जाएं, जहां जलभराव की स्थिति बनती है। गहरे स्थानों, नदी नालों, नहरों, तालाब डेम, कुएं आदि स्थानों पर जाने से बचें।

यह भी पढ़े - नोएडा में बारिश से मौसम सुहाना, अगले 24 घंटे जारी रहेगा बूंदाबांदी का सिलसिला

कई स्थानों पर बारिश की संभावना

मौसम विभाग की माने तो फिलहाल मानसून की रेखा मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग से होकर गुजर रही है। इस कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बरिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की है।