
अलीगढ़ में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते स्मार्ट सिटी पूरी तरह पानी से लबालब हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दिन दिन भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसे देखते हुए अलीगढ़ के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि बारिश के चलते नदी नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं। नालियों का पानी सड़कों पर आने के चलते आवागमन भी बाधित हो रहा है।
बता दें कि पिछले दो दिन से अलीगढ़ जिले में भारी बारिश हो रही है। इस कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं मौसम विभाग अगले दो दिन भी भारी बारिश के आसार जताए हैं। यही वजह है कि अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 21 और 22 सितंबर तक अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा है कि यह अवकाश सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में घोषित किया गया है।
ओलावृष्टि के दौरान सतर्क रहने की अपील
जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के लोगों से अपील भी की है कि आगामी दो दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसलिए ओलावृष्टि के दौरान सतर्क रहें। ऐसे स्थानों पर ना जाएं, जहां जलभराव की स्थिति बनती है। गहरे स्थानों, नदी नालों, नहरों, तालाब डेम, कुएं आदि स्थानों पर जाने से बचें।
कई स्थानों पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो फिलहाल मानसून की रेखा मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग से होकर गुजर रही है। इस कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बरिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की है।
Published on:
21 Sept 2022 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
