
अलीगढ़ की एक मस्जिद में नमाज अदा करने के दौरान शरारती तत्वों की तरफ से पथराव करने का मामला सामने आया है। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी द्वितीय मोहसिन खान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ऊपरकोट कोतवाली के मदार गेट क्षेत्र में मस्जिद के अंदर नमाज अदा करने को लेकर विरोध किया गया। जिसके बाद मस्जिद में नमाज अदा करने के दौरान पत्थरबाजी हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। तहरीर के आधार पर 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। सीओ का कहना है कि जिन लोगों ने भी मस्जिद पर पत्थरबाजी की है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर बख्शा नहीं जाएगा। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
यूपी के अलीगढ़ जिले के अति संवेदनशील ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र के मदार गेट इलाके में देर रात उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जब मस्जिद के अंदर नमाज अदा कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने नमाज का विरोध करते हुए मस्जिद पर पथराव किया है। स्थानीय युवक निसार अहमद ने बताया कि कुछ लड़के आए और यहां ईंट फेंकने लगे। एक ईंट उसे आकर लगी तो उसने विरोध किया तो वे चले गए। निसार ने आरोप लगाया कि आरोपी माहौल खराब करना चाहते थे और कह रहे थे कि नमाज नहीं पढ़ने देंगे।
महिलाएं से बदतमीजी का भी आरोप
वहीं, मोहम्मद शफीक ने बताया कि कुछ महिलाएं बैठी हुई थीं तो कुछ लोग बदतमीजी करने लगे। इसके बाद उन्होंने अचानक मस्जिद पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। वे लोग पुलिस को सूचना देने चौकी पर गए तो कुछ लोगों ने दोबारा आकर पथराव शुरू कर दिया।
पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी द्वितीय मोहसिन खान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मदार गेट क्षेत्र में मस्जिद के अंदर नमाज अदा करने को लेकर विरोध किया गया है। नमाज अदा करने के दौरान पत्थरबाजी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। मस्जिद पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Apr 2022 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
