9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलीराजपुर ओडीएफ टीम के सदस्य बिहार के गांवों में जगा रहे अलख

खुले में शौच जाने के नुकसान और दुष्परिणामों बता रहे :

2 min read
Google source verification
alirajpur odf

आलीराजपुर. करीब एक वर्ष तक आलीराजपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में खुले में शौच मुक्तिके लिए जनजागरण का अलख जगाने वाले जिले की कोर टीम सदस्य और प्रेरकों में से 16 सदस्य बिहार प्रदेश के मधेपुरा जिले में बिहारीगंज विकासखंड में ओडीएफ कार्यक्रम का जन जागरण कर रहे हंै। यह आलीराजपुर जिले सहित प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

जिले में रूपालू राजपुर अभियान के तहत कड़ी मेहनत और परिश्रम से जिले को ओडीएफ करने के बाद यहां के युवाओं को देश के एक बड़े बिहार प्रदेश में खुले में शौच मुक्ति अभियान चलाने का अवसर मिला है। टीम सदस्य भारतसिंह मौर्य ने बताया, हमारा दल 9 अप्रैल तक यहां खुले में शौच मुक्ति के लिए माहौल निर्मित करेगा। प्रेरक रोहित डाबर ने बताया कि हमें अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला यह हमारे लिए गर्व की बात है।

खुले में शौच जाने के नुकसान और दुष्परिणामों बता रहे : जिस कड़ी मेहनत और पूरी लगन के साथ उक्त टीम सदस्यों ने आलीराजपुर जिले को ओडीएफ का सम्मान दिलाने में विशेष प्रयास किए ऐसे ही प्रयास आलीराजपुर जिले के यह सदस्य अब बिहार में कर रहे हंै। बिहारीगंज में यहां के टीम सदस्य अल सुबह से ग्रामीणों को खुले में शौच जाने के नुकसान और दुष्परिणामों से अवगत करा रहे हंै। वे टीगरिंग, मार्निंग फालोअप, रात्रि चौपाल, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के साथ स्वच्छता रैली, हाथ धुलाई और ओडीएफ के लिए अत्यावश्यक व्यवहार परिवर्तन की बारीकियां बता रहे हंै। आलीराजपुर के प्रेरकों की टीम का नेतृत्व कर रहे भारतसिंह मौर्य ने बताया जिस तरह से हमने आलीराजपुर जिले में खुले में शौच मुक्ति और व्यवहार परिवर्तन को लेकर प्रयास किए थे। ठीक वैसे ही प्रयास हम बिहार में कर रहे हंै।

ये लोग कर रहे हैं प्रचार
उक्त टीम का नेतृत्व आलीराजपुर की जिला कोर टीम सदस्य भारतसिंह मौर्य स्वास्थ्य विभाग कर रहे हंै। उनके साथ शिक्षा विभाग के रामेश्वर साधव एवं राजेंद्र चौबे हैं। टीम में टाटा टस्ट के दिशान्त कुलवाल एवं जिले के विभिनन ग्रामों के प्रेरक लोगसिंह भिंडे गुडा, रोहित डावर आम्बाडबेरी, संदीप कोहरे, कमलेश चौहान बरझर, नवलसिंह सुडी बडी, भेरूसिंह बामनिया माथना, अमनसिंह चौहान चगदी, मेहुल सोलंकी गेरूघाटी, रायसिंह अमलियार फुटतालाब एवं चन्द्रशेखर आजाद नगर के गोवर्धन नलवाया, भारतसिंह बामनिया शामिल हैं।

जिले के लिए गर्व की बात
जिले के लिए यह गर्व की बात ही कि यहां के ग्रामीण युवाओं को अपनी बात देश के बडे प्रदेश के एक जिले में बताने का अवसर मिल रहा है। यह जिले के साथ-साथ रूपालू राजपुर अभियान में सहभागी रहे प्रत्येक व्यकित के लिए भी गर्व की बात है।
गणेश शंकर मिश्रा, कलेक्टर आलीराजपुर