29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर कहा गये बैंक से गायब हुए 4.25 करोंड़ ,किसी के पास कोई जबाब नही

दो महीने से ज्यादा हुआ ,लेकिन अब तक पुलिस खाली हाथ

2 min read
Google source verification
4.25 crore embezzlement from Bank of India branch

आखिर कहा गये बैंक से गायब हुए 4.25 करोंड़ किसी के पास कोई जबाब नही

प्रयागराज। बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 4. 25 करोड़ के गबनन के मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है । जिसको लेकर पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तारी की बात तो दूर अब तक गबन में गायब की गई रकम भी पुलिस के हाथ नहीं आई है। यही नहीं अब तक इस पूरे मामले के नामजद आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही है।

इसे भी पढ़े- Big breaking :तिहरे हत्याकांड से थर्राया प्रयागराज, पूरे जिले हड़कंम

गौरतलब है कि प्रयागराज स्थित सुलेम सराय बैंक ऑफ इंडिया में 3 जुलाई को 4. 25 करोड़ के गबन का मामला सामने आया था ।ऑडिट के दौरान बैंक से बड़ी रकम के गायब होने के मामले का खुलासा हुआ था। इसके बाद मैनेजर की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि करेंसी चेस्ट अधिकारी वशिष्ठ कुमार राम से पूछताछ हुई तो उसने गबन की बात स्वीकार की है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई थी कि वशिष्ठ कुमार ने निजी फायदे के लिए गलत तरीके से रकम को अपने दो परिचित एस के मिश्रा और संजू मिश्रा को दी है। जिसके बाद तीनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब तक दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन विवेचना में जुटी पुलिस के हाथ कोई भी कामयाबी नहीं लगी है।

जानकारी के मुताबिक मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी वशिष्ठ कुमार लंबे समय तक फरार रहा। पुलिस दो महीनों से उसकी तलाश में जुटी है।लेकिन अब तक खाली हाथ है। पुलिस ने उसे बलिया लखनऊ पुणे में ढूंढती रही। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर घटना एक महीने बाद सरेंडर कर जेल चला गया था।जिसके बाद आरोपी अधिकारी से पुलिस ने रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की हालांकि खुद पर लगे आरोपों को उसने साफ नकार दिया। पुलिस उसके फ्लैट पर भी ले गई ।लेकिन वहां भी उसे कुछ हासिल नहीं हुआ आलम यह है कि पुलिस के पास आज भी इस बात का जवाब नहीं है कि गायब की गई रकम और अन्य दो आरोपी कहां है। चेस्ट अधिकारी वशिष्ठ कुमार को सरेंडर किए भी महीने भर से ज्यादा का वक्त बीत चुका है ।उसके बाद भी अब तक पुलिस अधिकारियों ने उसका बयान तक दर्ज नहीं किया है।

वही धूमनगंज पुलिस के मुताबिक बैंक प्रशासन जांच में सहयोग नहीं कर रहा है जिसके चलते जांच में विलंब हो रहा है। हालांकि धूमनगंज पुलिस ने कहा कि जेल में बंद आरोपी करेंसी चेस्ट अधिकारी का जल्द ही कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा जिसकी प्रक्रिया चल रही है।