31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 अक्टूबर से ट्रेनों की नई समय सारणी लागू, अलवर से जयपुर और दिल्ली जाने में लगेगा कम समय

New time table for Rajasthan trains : अलवर. अजमेर से रेवाड़ी रूट पर अब ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने ट्रैक को रिनोवेशन कर इस रफ्तार के लिए तैयार कर दिया है। रविवार से उत्तर-पश्चिम रेल खंड में 198 ट्रेनें नई समय सारणी के अनुसार चलेंगी। जिसमें ट्रेनों की औसत गति सीमा भी बढ़ाई गई है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Manoj Vashisth

Oct 01, 2023

New timetable for 198 trains in Rajasthan

New timetable for 198 trains in Rajasthan

New time table for Rajasthan trains : अलवर. अजमेर से रेवाड़ी रूट पर अब ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने ट्रैक को रिनोवेशन कर इस रफ्तार के लिए तैयार कर दिया है। रविवार से उत्तर-पश्चिम रेल खंड में 198 ट्रेनें नई समय सारणी के अनुसार चलेंगी। जिसमें ट्रेनों की औसत गति सीमा भी बढ़ाई गई है।

हालांकि रेलवे ने अभी ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा की अधिकृत सूचना जारी नहीं की है, लेकिन रेलवे अधिकारियों का दावा है कि नई समय सारणी में ट्रेनों की औसत गति बढ़ने से सफर में 65 मिनट तक की बचत होगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर-रेवाड़ी ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन के लिए अधिकतम गति सीमा 110 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की हुई थी।

इस रूट पर हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे की ओर से पूरे ट्रैक के रिनोवेशन का कार्य कराया गया है। जानकारों के अनुसार रेलवे अधिकारी ट्रैक पर तेज रफ्तार में ट्रेनें दौड़ाकर जायजा भी ले चुके हैं और ट्रैक को 130 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार के लिए पास भी कर चुके हैं।

इसके बाद ही रेलवे ने नई समय सारणी में ट्रेनों की औसत गति सीमा को बढ़ाया गया है। जिसमें ट्रेनें इस ट्रैक पर अधिकतम 130 किमोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से दौड़ सकेंगी।

प्रमुख ट्रेनों का ये रहेगा नया समय

गाड़ी संख्या ट्रेन आगमन प्रस्थान

04172 अलवर-मथुरा — 14.30

04174 जयपुर-मथुरा 19.25 19.30

09635 जयपुर-रेवाड़ी 11.59 12.02

12015 नई दिल्ली-अजमेर 08.32 08.35

12016 अजमेर-नई दिल्ली 19.37 19.40

12215 दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस 11.14 11.17

12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय 08.07 08.10

12403 प्रयागराज-बीकानेर 09.55 09.58

12463 दिल्ली सराय-जोधपुर 23.31 23.34

12464 जोधपुर-दिल्ली सराय 02.33 02.36

12916 दिल्ली-अहमदाबाद 17.55 17.58

12984 चंडीगढ़-अजमेर 03.21 03.24

12986 दिल्ली सराय-जयपुर 19.42 19.45

14645 जैसलमेर-जम्मूतवी 12.52 12.55

14646 जम्मूतवी-जैसलमेर 14.42 14.45

14661 बाड़मेर-जम्मूतवी 12.52 12.55

14662 जम्मूतवी-बाड़मेर 14.42 14.45

14716 जयपुर-हिसार 21.56 21.59

14725 भिवानी-मथुरा 09.45 10.30

19565 ओखा-देहरादून 06.15 06.18

19612 अमृतसर-अजमेर 03.50 03.53

20403 प्रयागराज-बीकानेर 09.55 09.58

अलवर से जयपुर और दिल्ली की दूरी होगी कम

जानकारी के अनुसार ट्रेन के सफर के माध्यम से यात्रियों को अलवर से जयपुर पहुंचने में करीब ढाई घंटे लगते हैं तथा अलवर से दिल्ली पहुंचने में 3 से सवा 3 घंटे का समय लगता है, लेकिन अब ट्रेनों की गति सीमा बढ़ने से अलवर से जयपुर और दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी। यानि कि अलवर से जयपुर करीब दो घंटे और दिल्ली ढाई से पौने तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा। सफर में करीब आधे घंटे समय की बचत होगी।

44 ट्रेनों के समय में परिवर्तन

संबंधित खबरें

जयपुर मंडल की अलवर रूट पर चलने वाली 44 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिनमें अधिकांश ट्रेनों के समय में 5 से 15 मिनट तथा कुछ ट्रेनों के समय में आधे घंटे तक का बदलाव किया गया है। ये सभी ट्रेनें एक अक्टूबर से नई समय सारणी के अनुसार चलेंगी।

उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है। एक अक्टूबर से 198 ट्रेनें नई समय सारणी के अनुसार चलेंगी। ट्रेनों की औसत गति सीमा भी बढ़ाई गई है, जिससे समय में 65 मिनट तक की बचत होगी।

- शशि किरण, सीपीआरओ, उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर।

Story Loader