30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकरी चराने वाले पिता की मूक बधिर बेटी ने जीता गोल्ड मेडल

State Level Blind and Dump Judo Competition: अपनी मेहनत के दम पर अलवर की मूक बधिर बेटी ने अलवर का मान बढ़ाया है। राज्य स्तरीय ब्लाइंड एंड डंप जूडो प्रतियोगिता 19 फरवरी को गंगानगर में आयोजित की गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Feb 24, 2023

alwar daughter Aarti meena won gold medal

अलवर। अपनी मेहनत के दम पर अलवर की मूक बधिर बेटी ने अलवर का मान बढ़ाया है। राज्य स्तरीय ब्लाइंड एंड डंप जूडो प्रतियोगिता 19 फरवरी को गंगानगर में आयोजित की गई थी। जहां आरती मीणा ने गोल्ड मेडल जीता। अब वह मार्च में नेशनल लेवल ब्लांइड एंड डंफ जूडो प्रतियोगिता में खेलने लखन्ऊ जाएगी। इससे पहले भी स्कूल स्तर व जिला स्तर पर अनेक मेडल जीत चुकी हैं।

अनिता जिले की राजगढ़ तहसील के गांव खिरत का बांस की रहने वाली है। वह बचपन से ही मूक बधिर है। पढ़ने में वह शुरू से मेधावी रही और दसवीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अभी वह बारहवीं में पढ़ रही है। पिता लीलाराम गांव में बकरियां चराते हैं और मां भी घर में ही रहती हैं। झोपडी में ही बचपन बिताया है। वह पांच बहन भाइयों से चौथे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें : टीके में दूल्हे को मिले 5 लाख 51 हजार रुपए लौटाए, एक रुपया-नारियल लेकर किया विवाह

पिता शादी करना चाहते थे, वह पढ़ना चाहती है
माता पिता उसकी जल्दी शादी करना चाहते थे लेकिन उसने पढ़ने की जिद की तो उसे जयपुर के निजी स्कूल में पढ़ने लिखने के लिए भेज दिया। वह पढाई करके अपने पैरों पर खडा होना चाहती हैं। खेलकूद में बचपन से ही रूचि थी इसलिए स्कूल में खेलने का मौका मिला तो उसने मेहनत कर सफलता पाई।

यह भी पढ़ें : झुंझुनूं की बेटी स्विंग गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे क्रिकेटरों के उखाड़ रही विकेट, पुरुषों की टीम में खेलती है क्रिकेट