
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में भरतपुर सांसद संजना जाटव के घर के बाहर पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। भरतपुर सांसद संजना जाटव ने देर रात यह देखा तो ओवरलोड गाड़ियों से वसूली का वीडियो बना लिया और एसपी संजीव नैन को भेज दिया। साथ ही ? सांसद ने खेरली थाने के एक एएसआई पर ओवरलोड वाहनों, ट्रैक्टरों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए एसपी को फोन पर शिकायत की है।
सांसद संजना जाटव ने बताया कि वे सवाईमाधोपुर के दौरे से मंगलवार रात करीब पौने दस बजे खेरली आवास पर लौट रही थी। तभी सांसद आवास के पास खेरली पुलिस का एक एएसआई तूड़े से ओवरलोड भरे ट्रैक्टरों, ट्रकों के चालकों से अवैध वसूली कर रहा था। चालकों ने मुझे लिखित वसूली की शिकायत की। सांसद ने इसकी सूचना फोन पर एसपी को देते हुए कार्रवाई की मांग की।
भरतपुर सांसद ने ओवरलोड तूड़ी से भरे वाहनों से कथित रूप से रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाया। वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर पुलिस जीप के ड्राइवर को कुछ देते हुए दिखाई दे रहा है। सांसद ने रात को ही अलवर एसपी संजीव नैन को वीडियो भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
इधर, मामला सामने आने के बाद अलवर एसपी संजीव नैन ने जांच के आदेश दे दिए है। एसपी संजीव नैन ने कठूमर सीओ को इस पूरी घटना की जांच की जिम्मेदारी दी है। हालांकि, एसपी संजीव नैन का कहना है कि पुलिसकर्मी के अनुसार उसने किसी से फोन पर बात की थी। ड्राइवर ने खुद का मोबाइल देकर बात कराई थी। एसपी ने कहा है कि फिर भी मामले की जांच डीएसपी कठूमर को दे दी गई है। कोई भी दोषी मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
Published on:
05 Mar 2025 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
