9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Alwar: रो-रोकर पथराई आंखें… जाग-जागकर कट रही परिजनों की रातें; अमेरिका से अब तक नहीं आया राजस्थान के युवक का शव

मृतक विपिन का फुफेरा भाई संदीप छिल्लर जॉर्जिया पहुंच तो गया है, लेकिन वहां लगातार छुट्टियां होने के कारण उसे विपिन के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Jan 04, 2026

Vipin-Chaudhary

घर के सामने बैठे परिजन व इनसेट में मृतक विपिन। फोटो: पत्रिका

शाहजहांपुर। विदेश में पैसा कमाकर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का सपना आंखों में लिए 4 जून 2024 को घर से निकले जाट बहरोड़ गांव निवासी विपिन चौधरी की अमरीका के जॉर्जिया शहर में 30 दिसंबर को अचानक हुई मौत की सूचना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

विपिन के पिता हवासिंह चौधरी, मां नीलम देवी, बहन निशा व अर्चना तथा दादी सूरजी देवी की रातें जागकर कट रही हैं। रो-रोकर आंखें पथरा गई हैं। पांच दिन बाद भी इस परिवार को विपिन के शव का इंतजार है। शव को भारत लाने में हो रही देरी से पूरा परिवार दुखी और परेशान है।

परिजनों ने केंद्रीय मंत्री से लगाई गुहार

विपिन के परिवार व ग्रामीणाें ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से शव को जल्द भारत लाने की गुहार लगाई है। उधर, मृतक विपिन का फुफेरा भाई संदीप छिल्लर जॉर्जिया पहुंच तो गया है, लेकिन वहां लगातार छुट्टियां होने के कारण उसे विपिन के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है।

कल शुरू हो सकती है शव भारत लाने की प्रक्रिया

संदीप ने परिजनों को फोन पर जानकारी दी है कि सोमवार को कार्यालय खुलने के पश्चात ही शव को भारत लाने की आगे प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। इधर, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, भाजपा नेता करणसिंह चौधरी व पीसीसी सचिव एडवोकेट बिजेंद्र महलावत भी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।

राज्य व केंद्र सरकार से आर्थिक मदद की अपील

सरपंच सुरेन्द्र चौधरी का कहना है कि शव को गांव तक लाने में करीब 25 से 30 लाख रुपए का खर्चा होने की संभावना है। विपिन के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार से आर्थिक मदद की अपील की है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी सहयोग राशि एकत्रित करने की अपील की जा रही है।