6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

सिविल डिफेंस जवान पानी की टंकी पर चढ़ा, एडीएम के पीए पर करवाई की मांग

अलवर में सिविल डिफेंस का एक जवान पानी की टंकी पर चढ़ गया। सिविल डिफेंस जवान भानु का आरोप है कि ड्यूटी लगाने में पक्षपात और भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

टंकी पर चढ़ा सिविल डिफेंस जवान (फोटो - पत्रिका)

अलवर में सिविल डिफेंस का एक जवान पानी की टंकी पर चढ़ गया। सिविल डिफेंस जवान भानु का आरोप है कि ड्यूटी लगाने में पक्षपात और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। भानु ने बताया कि पिछले एक साल में उसकी सिर्फ दो महीने की ड्यूटी लगी, जबकि चहेतों को आठ-आठ महीने तक मौका दिया गया।

भानु ने साफ आरोप लगाया कि रिश्वत देने वालों को प्राथमिकता दी जाती है और बाकी जवानों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। इस विरोध के दौरान मौके पर पहुंची तहसीलदार रश्मि शर्मा ने समझाइश कर भानु को नीचे उतारा। जवान का कहना है कि इस बार जब उसका नंबर आया तो ड्यूटी चार्ट से उसका और एक अन्य साथी का नाम काटकर चहेतों के नाम जोड़ दिए गए।


इससे जवानों को वेतन में भी नुकसान हो रहा है, क्योंकि वेतन का भुगतान ड्यूटी के आधार पर ही बनता है। भानु ने प्रशासन से मांग की है कि एडीएम के पीए के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ड्यूटी निष्पक्ष तरीके लगे।