
hariya gurjar
अलवर। जिले के नीमराणा व भिवाड़ी में ज्वेलर से लूट के आरोपित कुख्यात अपराधी हरिया गुर्जर की रविवार को हरियाणा के हसनपुर थाना पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई। हरिया की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पलवल जिला पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने बताया कि कुख्यात अपराधी हरिया को पुलिस ने 14 फरवरी को दिल्ली के दुल्लूपुरा के समीप से गिरफ्तार किया था।
इसके बाद वह छह दिन के पुलिस रिमाण्ड पर चल रहा था। रविवार को हसनपुर थाना पुलिस उसे मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल लेकर गई। मेडिकल के बाद जब पुलिस उसे वापस थाने ला रही थी तो रास्ते में हरिया को सांस लेने में तकलीफ हुई।
इस पर पुलिस उसे फिर सिविल अस्पताल लेकर गई, जहां करीब दोपहर ढाई बजे हरिया गुर्जर की मौत हो गई। पुलिस ने हरिया का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना दे दी है। गौरतलब है कि हरिया गुर्जर के खिलाफ हरियाणा, यूपी व राजस्थान में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी आदि के करीब 40 आपराधिक मामले दर्ज थे।
हरियाणा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पहले 25 हजार और बाद में इसे बढ़ाकर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। वहीं, राजस्थान व उत्तरप्रदेश पुलिस की ओर से भी इसकी गिरफ्तारी पर इनाम था।
पलवल में किया था डबल मर्डर
हरिया उर्फ पवन गुर्जर ने पलवल के गांव बिल्लोचपुर में चेयरमैन व उसके चचेरे भाई की हत्या की थी। तब से पलवल पुलिस को भी उसकी तलाश थी। गौरतलब है कि नीमराणा में ज्वेलर से लूट के बाद पुलिस ने हरिया के खास गुर्गे अरुण गुर्जर को भी मुठभेड़ में तिगावां में मार गिराया था।
नीमराणा व भिवाड़ी में भी की लूट
कुख्यात अपराधी हरिया व उसके साथियों ने अलवर के नीमराणा व भिवाड़ी में ज्वेलर से लूट की थी। ४ फरवरी को नीमराणा में ज्वेलर को गोली मार लूट की वारदात के बाद पुलिस ने हरिया व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की। तीनों राज्यों के संबंधित क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों की भी अलवर के खैरथल में संयुक्त बैठक हुई, जिसमें पुलिस का ज्वाइंट गु्रप बनाया गया। इससे पुलिस का मनोबल बढ़ा और नीमराणा में ज्वेलर से लूट की वारदात के करीब ८० घंटे बाद ही तिगावां में पुलिस ने हरिया के खास गुर्गे अरुण गुर्जर को मुठभेड़ में मार गिराया।
Updated on:
18 Feb 2018 07:34 pm
Published on:
18 Feb 2018 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
