
अलवर। राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू रफाइल (Anju in Pakistan) पाकिस्तान क्या पहुंची देश में हड़कंप मच गया। हालांकि अंजू वैध दस्तावेजों के साथ अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची है। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया भी अंजू (Anju in Pakistan) से जुड़े हर मामले को अपडेट करने में जुटी है, लेकिन जल्दबाजी में पाक मीडिया अंजू को लेकर गलत जानकारी फैला रही है। दरअसल अंजू शादीशुदा है, उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन पाकिस्तान की अलग-अलग वेबसाइट उसे तलाकशुदा या कुंवारी बता रहा है।
पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन में अंजू को लेकर प्रकाशित न्यूज में उसे तलाकशुदा बताया गया है, जबकि दन्यूजडॉटकॉमपीके और जीओटीवी में अंजू को कुंवारी लिखा गया है। पाकिस्तानी मीडिया में लिखा गया है कि अंजू की दोस्ती अपर दीर के कुलशोईन गांव के रहने वाले 29 साल के नसरुल्लाह से हुई। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। 25-12-1988 को उत्तर प्रदेश, भारत में जन्मी अंजू (Anju in Pakistan) ने रविवार को दीर खास में स्थानीय पत्रकारों को संक्षेप में बताया कि वह नसरुल्लाह से प्यार करती है और वह उसके बिना नहीं रह सकती।
उन्होंने कहा कि वे फेसबुक पर मिले और उनकी दोस्ती गहरे प्यार में बदल गई, जिसके बाद उन्होंने भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने का फैसला किया। अंजू ने बताया कि उसने यात्रा वीजा के लिए आवेदन किया था और पाकिस्तान पहुंच गई। एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक अंजू और नसरुल्ला की दोस्ती की जांच की जा रही है। अपर दीर के जिला पुलिस अधिकारी मुश्ताक खान ने पत्रकारों को बताया कि महिला उनके साथ है और वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला के पास वैध वीजा है और वह एक महीने तक पाकिस्तान में रह सकती है।
डीपीओ ने कहा कि महिला को दोषमुक्त होने के बाद मीडिया के सामने पेश किया जाएगा। एक स्थानीय पत्रकार ने कहा कि भारतीय महिला मीडिया से बच रही है। उन्होंने कहा कि जब नसरुल्ला के आने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कई पत्रकार उसके घर पहुंचे, लेकिन उन्हें बताया गया कि महिला उनके घर पर मौजूद नहीं थी। पाकिस्तानी आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दोनों ने पुलिस को बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। पाक मीडिया ने ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाली अंजू को तलाकशुदा बताया है। अंजू की यह पहली पाकिस्तान की यात्रा है। वह रावलपिंडी पहुंची, जहां से नसरुल्ला उसे 22 जुलाई को ऊपरी दीर जिले ले गया। नसरुल्ला इस गांव का स्थायी निवासी है और उसने गवर्मेंट कॉलेज डीर से बीएससी किया था। नसरुल्लाह के चार भाई हैं, जिनके नाम शरीफुल्लाह, शकीरुल्लाह, रहतुल्लाह और हमीदुल्लाह हैं।
वहीं दूसरी तरफ अंजू के दोनों बच्चे पिता के पास हैं। यह महिला एक होंडा टू व्हीलर में काम करती थीं और पति इंडो कंपनी में कार्यरत हैं। कुछ समय पूर्व तक महिला यूआईटी सेक्टर सात में रहती थीं और इसके बाद दो साल पहले टेरा एलीगेंस में रहने आ गईं। कुछ समय यहां स्थित एच टावर में 704 फ्लेट नंबर पर किराए पर रहे और वहीं से 2020 में पासपोर्ट बनवाया। इसके बाद वह आई टावर में 903 फ्लेट में रहने लगी। प्रेम में पाकिस्तान पहुंची महिला के पति ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से गांव खरपुरा, थाना रसड़ा जिला बलिया यूपी का रहने वाला है और पत्नी ग्वालियर एमपी की रहने वाली हैं। दोनों की शादी 2007 में हुई थीं। पति ने बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार को घर से अचानक चली गई थीं। उसने पत्नी को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया।
दो दिन पहले जब उसका सोशल मीडिया पर कॉल आया तो मुझसे कहा कि बात नहीं हो पाएगी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल होगा। इसके बाद रविवार को दिन में कॉल कर उसने बताया कि मैं यहां लाहौर में अपनी सहेली के पास आ गई हूं और तीन चार दिन बाद वापस आ जाऊंगी। वहीं अंजू द्वारा सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट जारी की गई है, जिसमें उसके द्वारा पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्लाह (29) से मिलने खैबर पख्तूनख्वा पहुंचने की बात सामने आ रही है। दोनों की दोस्ती फेसबुक से होना बताया जा रहा है। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को आवेदन किया था।
Published on:
24 Jul 2023 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
