
आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। करीब 34 लोगों ने जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है। इनमें अलवर से कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव और जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली है।
डॉ. करण सिंह यादव पहले कांग्रेस में थे, लेकिन अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं क्योंकि वह कांग्रेस के कामकाज से खुश नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस के नेता अच्छे विकल्प नहीं चुन रहे हैं और इसलिए उन्होंने बीजेपी में जाने का फैसला किया है।
इसलिए छोड़ी BJP
दरअसल, अलवर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव टिकट की दावेदारी जता रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता व मंडावर विधायक ललित यादव पर भरोसा जताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। ललित यादव की उम्मीदवारी के बाद से ही डॉ. करण सिंह यादव ने बगावती तेवर अपना लिए थे।
यह भी पढ़ें
अब तीन महीने नया काम भूल जाओ, सरकार कुछ नहीं कर पाएगी
Published on:
16 Mar 2024 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
