
Meena Mahapanchayat: अलवर। हवन, पूजन व धार्मिक कार्यक्रमों पर लगाई गई रोक के निर्णय पर पुन: विचार विमर्श करने के लिए राजगढ़ क्षेत्र के कोठीनारायणपुर स्थित मीन भगवान मंदिर में मीना समाज सुधार महापंचायत हुई। इस महापंचायत में डीजे संचालक अपनी मांग लेकर पहुंचे। लेकिन, उनकी मांगों पर कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ।
सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश मीना ने बताया कि शनिवार को भजेडा व दुब्बी गांव के मध्य स्थित मीन भगवान मंदिर पर डाबला में हुई महापंचायत में हवन, पूजन व धार्मिक कार्यक्रमों में रोक लगाने वाले निर्णय पर पुन: विचार विमर्श किया।
इस दौरान महापंचायत में अश्लील वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालना बंद किया जाएगा। मृत्यु भोज पूर्णतया बंद किया जाएगा। इस दौरान दहेज को खत्म करने का आह्वान किया गया। महापंचायत में डीजे संचालक अपनी मांग लेकर पहुंचे थे। लेकिन पंच पटेलों ने उनको विचार रखने का कोई मौका नहीं देकर डीजे को बंद रखने के नियम को ही यथावत रखा है।
Published on:
23 Mar 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
