6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने यात्रियों को दी 2 बड़ी सुविधाएं, जानेंगे तो खुशी से झूमेंगे

Rajasthan News : रेलवे ने यात्रियों को 2 बड़ी सुविधाएं दी। अब स्लीपर टिकट धारक बिना किसी अतिरिक्त किराए के सेकंड एसी में अपग्रेड हो सकेंगे। दूसरी सुविधा जानेंगे तो खुशी से झूम उठेंगे।

2 min read
Google source verification
Railways has given 2 Big Facilities to Passengers You overjoyed to know about them

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan News : रेलवे ने यात्रियों को 2 बड़ी सुविधाएं दी। भारतीय रेलवे ने स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर दी है। अब स्लीपर टिकट धारक बिना किसी अतिरिक्त किराए के सेकंड एसी में अपग्रेड हो सकेंगे। पहले यह सुविधा केवल थर्ड एसी तक सीमित थी। यह प्रक्रिया पूरी तरह स्वचालित है और ट्रेन के चार्ट तैयार होने पर पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) के माध्यम से सीट की उपलब्धता के आधार पर अपग्रेडेशन किया जाएगा। यात्रियों को टिकट बुक करते समय ‘कन्फर्म फॉर ऑटो अपग्रेडेशन’ का विकल्प चुनना होगा। इस सुविधा का लाभ केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिन्होंने पूरा किराया दिया हो।

पर इनको नहीं मिलेगी यह सुविधा

रेलवे में रियायती टिकट धारकों जैसे वरिष्ठ नागरिक, छात्र या किसी विशेष कोटा से टिकट लेने वालों को यह सुविधा नहीं दी जाएगी। अपग्रेडेशन के बाद लोअर बर्थ की गारंटी नहीं है। टिकट बुकिंग के समय ‘ऑटो उपग्रडेशन’ विकल्प चुनने के लिए आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट में यात्रा विवरण भरें और ‘कंसीडर फॉर ऑटो अपग्रेडेशन’ पर टिक लगाएं। यदि थर्ड या सेकंड एसी में सीट खाली होगी, तो आपको फ्री में अपग्रेड किया जा सकता है।

आरएसी टिकट वालों को पूरी बेड रोल सुविधा

अब एसी कोच में RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) टिकट वाले यात्रियों को फुल बेड रोल सुविधा मिलेगी। पहले आरएसी टिकट पर यात्रा करने वाले दो यात्रियों को एक ही बेड रोल दिया जाता था, जिससे असुविधा होती थी। नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक आरएसी यात्री को पैकेट बंद बेड रोल मिलेगा, जिसमें दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक तकिया और एक तौलिया शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें :रेलवे के नए वेटिंग टिकट नियमों से यात्रियों में असंतोष, रिफंड के नियम भी कठोर

यह भी पढ़ें :उदयपुर विकास प्राधिकरण का बढ़ा दायरा, 70 नए राजस्व गांव शामिल, जानें जनता का क्या होगा फायदा

यह भी पढ़ें :राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, 588 का हुआ प्रमोशन, 182 बने प्रोफेसर